विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2014

मेरी जीवनशैली विनोद काम्बली से अलग थी : सचिन तेंदुलकर

मेरी जीवनशैली विनोद काम्बली से अलग थी : सचिन तेंदुलकर
फाइल चित्र
लंदन:

अपने बचपन के दोस्त विनोद काम्बली के बारे में कम बोलने वाले सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन दोनों की जीवनशैली एक दूसरे से अलग थी।

सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल तक चले अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, जबकि विनोद काम्बली अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर सके और भारत के लिए कुल 17 टेस्ट मैच ही खेल पाए।

विनोद काम्बली के बारे में पूछे जाने पर सचिन तेंदुलकर ने 'डेली टेलीग्राफ' से कहा, "मैं प्रतिभा के बारे में बात नहीं करूंगा, क्योंकि उसका निर्धारण करना मेरा काम नहीं है... लेकिन अगर हम फर्क की बात करें तो मैं कहूंगा कि उसकी जीवनशैली अलग थी..."

मास्टर ब्लास्टर के अनुसार, "हम अलग-अलग स्वभाव के व्यक्ति थे और हमने अलग-अलग हालात का सामना अलग-अलग तरीके से किया... मेरे मामले में परिवार की नजरें हमेशा मुझ पर थीं, जिससे मेरे पैर हमेशा जमीन पर रहे... मैं विनोद के बारे में नहीं कह सकता..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विनोद काम्बली, विनोद कांबली, सचिन तेंदुलकर, मास्टर ब्लास्टर, Vinod Kambli, Sachin Tendulkar, Master Blaster
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com