विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2017

मुश्‍ताक अली ट्रॉफी : मनोज तिवारी और विराट की नाबाद पारियों से पूर्व क्षेत्र ने उत्तर क्षेत्र को हराया

मुश्‍ताक अली ट्रॉफी : मनोज तिवारी और विराट की नाबाद पारियों से पूर्व क्षेत्र ने उत्तर क्षेत्र को हराया
मनोज तिवारी ने नाबाद 75 रन की पारी में पांच चौके और इतने ही छक्‍के लगाए (फाइल फोटो)
मुंबई: मनोज तिवारी के नाबाद 75) और सलामी बल्लेबाज विराट सिंह के नाबाद 74 रनों की मदद से पूर्व क्षेत्र ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में उत्तर क्षेत्र को आठ विकेट से हराकर अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की. वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में उत्तर क्षेत्र ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. इस लक्ष्य को पूर्व क्षेत्र ने 21 गेंद शेष रहते हुए दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.  पूर्व की टीम ने अब तक अपने सभी तीनों मैच जीते हैं और अंकतालिका में 12 अंकों के साथ वह शीर्ष पर बनी हुई है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्व की टीम को हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं मिली और सलामी बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए. पिछले मैच के हीरो ईशान जग्गी भी केवल 7 रन का योगदान दे पाए. इसके बाद विराट और मनोज ने टीम को संभाला और तेजी से रन बनाते हुए तीसरे विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी कर टीम को टूर्नामेंट में तीसरी जीत दिलाई. मनोज ने अपनी पारी में 43 गेंदों में पांच छक्के और इतने ही चौके लगाए, वहीं विराट ने अपनी पारी में 48 गेंदें खेलीं और नौ चौके तथा दो छक्के लगाए.

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने वाली उत्तर की टीम के लिए सलामी जोड़ी गौतम गंभीर (20) और शिखर धवन (20) ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े. इसी स्कोर पर धवन आउट हो गए. गंभीर भी 47 के कुल स्कोर पर सायन घोष का शिकार बने. विकेटकीपर-बल्लेबाज उन्मुक्त चंद (20) ने युवराज के साथ पारी को संभालने की कोशिश की और तीसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े. यह साझेदारी जब मजबूत हो रही थी तभी प्रज्ञान ओझा ने उन्मुक्त को सौरव तिवारी के हाथों कैच करा इसे तोड़ा. यह साझेदारी उत्तर की टीम की सबसे बड़ी साझेदारी रही. 24 गेंदों में चार चौके मारने वाले युवराज 106 के कुल स्कोर पर आउट हुए.  युवी ने 38 रन की पारी खेली. यहां से कोई और बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सका और उत्तर की टीम के बड़ा स्कोर का सपना टूट गया. अंत में मनन शर्मा (18) और प्रदीप सांगवान (21) ने टीम को 150 रन के पार पहुंचाया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com