विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2017

टीम इंडिया के क्रिकेटर मुरली विजय पिता बने, ट्विटर पर की यह फोटो शेयर

टीम इंडिया के टेस्‍ट मैचों के ओपनर मुरली विजय पिता बन गए हैं. उन्‍होंने ट्विटर पर यह जानकारी अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की.

टीम इंडिया के क्रिकेटर मुरली विजय पिता बने, ट्विटर पर की यह फोटो शेयर
मुरली विजय ने 51टेस्‍ट, 17 वनडे और 9 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया है (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के टेस्‍ट मैचों के ओपनर मुरली विजय पिता बन गए हैं. उन्‍होंने ट्विटर पर यह जानकारी अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की. मुरली विजय ने ट्विटर पर जो फोटो शेयर किया उसमें उनका बड़ा बेटे अपने नवजात भाई को गोद में लिए हुए है. मुरली ने लिखा, 'दो रॉकस्‍टार, एक बेटा, दूसरे को दुनिया से परिचित करा रहा है. ' मुरली विजय ने वर्ष 2012 में निकिता से विवाह किया था. उनके बड़े बेटे का नाम निरव और बेटी का नाम इवा है.गौरतलब है कि निकिता टीम इंडिया के एक अन्‍य क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पूर्व पत्‍नी रही हैं. चेन्‍नई के 33 वर्षीय मुरली विजय ने 51टेस्‍ट, 17 वनडे और 9 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया है. अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज उन्‍होंने नवंबर 2008 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में टेस्‍ट खेलकर किया था. विजय 51 टेस्‍ट में 46.30 के प्रभावी औसत से 3408 रन बना चुके हें जिसमें 9 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान 167 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा है.

वीडियो : टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीती
हालांकि वनडे और टी20 मैचों में विजय बहुत ज्‍यादा सफल नहीं रहे. 17 वनडे इंटरनेशनल मेचों में उन्‍होंने 21.18 के औसत से 339 रन बनाए हैं और इस दौरान 72 उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा. 9 टी20 मैचों में विजय के नाम 169 रन दर्ज हैं और 48 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com