भारतीय टीम ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 495 रनों का स्कोर खड़ा करके न सिर्फ पहली पारी के आधार पर 313 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली, बल्कि दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज के तीन विकेट झटककर मैच पर अपना शिकंजा भी कस दिया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस मैच का परिणाम भी कोलकाता टेस्ट की भांति तीसरे दिन ही निकल आएगा।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज के 43 रनों के स्कोर पर तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं, तथा पारी की हार बचाने के लिए उन्हें अभी 270 रन और बनाने हैं, जबकि उनके हाथ में सात विकेट बचे हुए हैं।
डारेन ब्रावो (11) का विकेट गिरने के साथ ही दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया। क्रिस गेल छह रन बनाकर नाबाद लौटे। शनिवार को मार्लन सैमुएल्स, गेल का साथ देने उतरेंगे। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 182 रन बनाए थे।
भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन दूसरी पारी में दो और प्रज्ञान ओझा एक विकेट हासिल कर चुके हैं।
वानखेड़े में शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। अपने विदाई टेस्ट में खेल रहे क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर (74) ने अर्द्धशतक लगाकर अपने प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की।
इसके बाद कोलकाता टेस्ट से पदार्पण करने वाले रोहित शर्मा (नाबाद 111) ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए दूसरे मैच में भी शतकीय पारी खेली। इसके साथ ही पदार्पण के साथ लगातार दो शतक लगाने वाले रोहित तीसरे भारतीय और सातवें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए।
पहले दिन के खेल की समाप्ति पर 34 रन बनाकर नाबाद लौटे चेतेश्वर पुजारा (113) ने अपना 200वां और अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे सचिन के साथ दूसरे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी निभाई। सचिन का विकेट 221 रनों के कुल योग पर गिरा। सचिन ने 151 मिनट तक विकेट पर रहते हुए 118 गेंदों पर 12 चौके लगाए। यह उनके करियर का 68वां और वानखेड़े में नौवां अर्द्धशतक है। सचिन ने पवेलियन की राह पकड़ी तो दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिनंदन किया।
तेंदुलकर के बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली (57) के साथ भी पुजारा ने चौथे विकेट के लिए 94 रन जोड़े। कोहली अर्द्धशतक बनाने के बाद शेन शिलिंगफोर्ड की गेंद पर सैमी के हाथों कैच आउट हुए। कोहली ने अपनी 78 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए।
शतक लगाने के बाद पुजारा शिलिंगफोर्ड का शिकार हुए। शिलिंगफोर्ड ने अपनी ही गेंद पर पुजारा का कैच लपक लिया। पुजारा ने अपनी 167 गेंदों की पारी में 12 चौके लगाए।
पुजारा के जाने के बाद हालांकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (4) सस्ते में पवेलियन लौट गए, लेकिन अंतिम विकेट के लिए रोहित शर्मा और मोहम्मद समी (11) के बीच शानदार 80 रनों की साझेदारी हुई।
शर्मा ने अंतिम साझेदारी की कमान लगभग अपने कंधों पर लिया और करियर के दूसरे ही टेस्ट में दूसरा शतक जड़ा। शर्मा ने 127 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए।
वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में शिलिंगफोर्ड ने पांच, और नरसिंह देवनारायण ने दो विकेट हासिल किए।
इससे पहले, भारतीय टीम ने मैच के पहले दिन प्रज्ञान ओझा और रविचंद्रन अश्विन की फिरकी की बदौलत वेस्टइंडीज की पहली पारी 182 रनों पर समेट दी थी। ओझा ने पांच और अश्विन ने वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में किरन पावेल (48) ने सर्वाधिक रनों की पारी खेली, जबकि अपना 150वां मैच खेल रहे शिवनारायण चंद्रपॉल ने 25 रन बनाए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं