विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2021

MI vs SRH: मुंबई के खिलाफ हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित XI

MI vs SRH: 9th Match: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (Sunrisers Hyderabad) इंडियन प्रीमयर लीग (IPl 2021) में मुंबई इंडियन्स की मजबूत टीम (Mumbai Indians) के खिलाफ सही संयोजन के साथ उतरने प्रयास करेगी जिससे कि लगातार दो हार के बाद जीत दर्ज करके अंकों का खाता खोल सके. डेविड वार्नर (David Warner) की अगुआई वाली सनराइजर्स की टीम को चेन्नई की पिच रास नहीं आ रही है और टीम 150 रन से भी कम के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही है.

MI vs SRH: मुंबई के खिलाफ हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित XI
MI vs SRH: जीत की तालाश में मुंबई के खिलाफ उतरेगी हैदराबाद

MI vs SRH: 9th Match: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (Sunrisers Hyderabad) इंडियन प्रीमयर लीग (IPl 2021) में मुंबई इंडियन्स की मजबूत टीम (Mumbai Indians) के खिलाफ सही संयोजन के साथ उतरने प्रयास करेगी जिससे कि लगातार दो हार के बाद जीत दर्ज करके अंकों का खाता खोल सके. डेविड वार्नर (David Warner) की अगुआई वाली सनराइजर्स की टीम को चेन्नई की पिच रास नहीं आ रही है और टीम 150 रन से भी कम के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही है. पहले दो मैचों में टीम को लक्ष्य का पीछा करने में परेशानी का सामना करना पड़ा है जिससे अंतिम एकादश (Palying XI) में गहराई की कमी और मजबूत वैकल्पिक भारतीय खिलाड़ियों की उपलब्धता नहीं होना जैसी कमजोरियां उजागर हुई. कप्तान वार्नर के अंतिम एकादश के चयन पर भी सवाल उठ रहे हैं. जॉनी बेयरस्टा और रिद्धिमान साहा के रूप में दो विकेटकीपर को अंतिम एकादश में जगह देने से कोई मकसद पूरा नहीं हो पा रहा है. साहा सलामी बल्लेबाज के रूप में बिलकुल भी लय में नजर नहीं आए.

PBKS vs CSK: फैंस ने बताया मोइन अली को लेकर धोनी और विराट के नजरिए का अंतर

साहा 2008 में पहले टूर्नामेंट से आईपीएल का हिस्सा हैं लेकिन उनके रिकॉर्ड को करीब से देखें तो पता चलता है कि वह निरंतर रन बनाने में नाकाम रहे हैं. डग आउट में केदार जाधव जैसे अनुभवी खिलाड़ी और प्रियम गर्ग तथा अभिषेक शर्मा के रूप में दो प्रतिभावान खिलाड़ियों की मौजूदगी से साहा को इस प्रदर्शन के साथ टीम में अधिक मौके मिलने की उम्मीद नहीं है/ केदार और अभिषेक के साथ अगर टीम उतरती है तो उसे स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी मिलेगा. विदेशी खिलाड़ियों में अंतिम एकादश में सिर्फ वार्नर और राशिद खान का चयन तय है और ऐसे में सनराइजर्स को पूरी तरह से फिट केन विलियमसन की जरूरत है क्योंकि स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ वह अच्छे बल्लेबाज हैं.

मनीष पांडे और अब्दुल समद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद के खिलाफ जैसे शॉट खेले उससे वार्नर निराश होंगे. पांडे को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया और फिनिशर की भूमिका सही तरह से नहीं निभा पाने के कारण संभवत: उन्हें जल्दी ही दोबारा टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिले. आईपीएल (IPL) के जरिए हालांकि पांडे के पास अपना दावा मजबूत करने का मौका है। वह उन पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने सबसे कम स्ट्राइक रेट के साथ 3000 आईपीएल रन पूरे किए हैं.

टीम की गेंदबाजी भी चिंता का सबब है. टी नटराजन पिछले सत्र जैसी फॉर्म में नहीं हैं जबकि भुवनेश्वर कुमार भी महंगे साबित हुए हैं. रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव और इशान किशन जैसे मुंबई इंडियन्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को देखते हुए संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल जैसे हैदराबाद की टीम के वैकल्पिक तेज गेंदबाज भी अधिक प्रभावी नजर नहीं आते.

इस बात की संभावना कम है कि मुंबई की टीम अपनी अंतिम एकादश में बदलाव करेगी, विशेषकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ. मुंबई इंडियन्स को हालांकि अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

PKBS vs CSK:जडेजा ने दिखायी चीते जैसी फील्डिंग, सोशल मीडिया पर हुए वायरल, VIDEO

टीमें इस प्रकार हैं:

मुंबई इंडियंस संभावित XI: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने/ मार्को जेनसन.

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर/केदार जाधव, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा.

समय: मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com