विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2021

PBKS vs CSK: फैंस ने बताया मोइन अली को लेकर धोनी और विराट के नजरिए का अंतर

IPL 2021, PBKS vs CSK: एमएस ने पंजाब की पारी के दौरान मोइन अली से तीन ओवर गेंदबाजी भी करायी. और इन ओवरों में मोइन ने सिर्फ 17 रन देकर एक विकेट लिया. और इसके बाद मोइन नंबर तीन पर खेलने उतरे, तो यहां भी उन्होंने साबित किया कि वह चेन्नई की प्लानिंग का एक अहम हिस्सा हो चले हैं. 

PBKS vs CSK: फैंस ने बताया मोइन अली को लेकर धोनी और विराट के नजरिए का अंतर
IPL 2021, PKBS vs CSK: मोइन अली चेन्नई के लिए अहम खिलाड़ी हैं इस सीजन में
नई दिल्ली:

मोइन अली (Moeen Ali) ऐसा लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की योजनाओं में पूरी तरह से फिट होते दिख रहे हैं. मैनेजमेंट उनकी हौसलाअफजाई कर रहा है, तो मोइन भी इसे दोनों हाथों से भुना रहे हैं. पंजाब के खिलाफ दूसरे मुकाबले में मोइन ने नंबर तीन पर उतरकर उम्दा बल्लेबाजी की. वहीं, पंजाब की पारी के दौरान उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन का जलवा भी बखूबी बिखेरा था. और इस प्रदर्शन के बाद मोइन अली सोशल मीडिया पर फैंस की नजरों में चढ़ गए. फैस ने मोइन को सराहते हुए उन्हें लेकर एमएस और विराट के नजरिए के अंतर को भी बताया. 

जडेजा ने दिखायी चीते जैसी फील्डिंग, सोशल मीडिया पर हुए वायरल, VIDEO

यह फैंस बात एकदम सही कह रहा है 

एमएस ने पंजाब की पारी के दौरान मोइन अली से तीन ओवर गेंदबाजी भी करायी. और इन ओवरों में मोइन ने सिर्फ 17 रन देकर एक विकेट लिया. और इसके बाद मोइन नंबर तीन पर खेलने उतरे, तो यहां भी उन्होंने साबित किया कि वह चेन्नई की प्लानिंग का एक अहम हिस्सा हो चले हैं. 

अली के चाहने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

बेन स्टोक्स हुए 12 हफ्ते के लिए हुए बाहर, इस तारीख को होगी सर्जरी

कोहली और विराट के नजरिए के अंतर को इस फैन ने बताया है

पूर्व क्रिकेटर बद्रीनाथ की राय भी सुन लीजिए

VIDEO: कुछ दिन पहले नीलामी में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com