अंडर-19 मैच में मुंबई की लड़की ने जड़ दिया दोहरा शतक...

दाएं हाथ की 16 वर्षीय बल्लेबाज जेमीमा औरंगाबाद में सौराष्ट्र के खिलाफ 50 ओवर के घरेलू मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर रही थी.

अंडर-19 मैच में मुंबई की लड़की ने जड़ दिया दोहरा शतक...

मुंबई की जेमीमा रोड्रिगेज ने सौराष्ट्र के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक.

खास बातें

  • जेमीमा रोड्रिगेज ने 163 गेंदों में बनाए 202 रन
  • सौराष्ट्र के खिलाफ 50 ओवर के मैच में किया कारनामा
  • जेमीमा रोड्रिगेज मुंबई की तरफ से खेल रही थीं
मुंबई:

मुंबई की जेमीमा रोड्रिगेज ने अंडर-19 एकदिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में 163 गेंद में 202 रन की पारी खेली. दाएं हाथ की 16 वर्षीय बल्लेबाज जेमीमा औरंगाबाद में सौराष्ट्र के खिलाफ 50 ओवर के घरेलू मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर रही थी.

यह भी पढ़ें : ऑस्‍ट्रेलिया के इस बल्‍लेबाज ने तोड़ा महान विव रिचर्ड्स के 33 साल पुराना रिकॉर्ड

मात्र 13 बरस की उम्र में अंडर 19 टीम में पहली बार जगह बनाने वाली जेमीमा ने इस टूर्नामेंट में दो शतक जड़े हैं और अंडर-19 सुपर लीग मैचों में उनका औसत 300 से ऊपर है. जेमीमा काफी कम उम्र में खेल से जुड़ी हैं और गेंदबाज के रूप में शुरुआत करने के बाद शीर्ष क्रम की बल्लेबाज बनी. वह आम तौर पर पारी की शुरुआत करती हैं या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करती हैं.

VIDEO: मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा


जेमीमा अंडर-17 हॉकी में भी मुंबई का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने 50 ओवर में दो विकेट पर 347 रन बनाए. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com