विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 08, 2023

मैक्सवेल की तूफानी पारी के बाद भी सोशल मीडिया पर क्यों छाए हैं उनके और अंडरटेकर के मीम्स, देखें पोस्ट

सोशल मीडिया पर अचानक ऐसे मीम्स की बाढ़ आ गई है, जिसमें दोनों खेलों के दिग्गजों में समानता की मजेदार ढंग से तुलना की जा रही है. ये खिलाड़ी है ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और WWE में बेहद खतरनाक माने जाने वाले 'द अंडरटेकर'.

Read Time: 3 mins
मैक्सवेल की तूफानी पारी के बाद भी सोशल मीडिया पर क्यों छाए हैं उनके और अंडरटेकर के मीम्स, देखें पोस्ट
मैक्सवेल के तूफान के बाद इंटरनेट पर अंडरटेकर के साथ उनके मीम्स की आई बाढ़.

वैसे तो क्रिकेट के खेल और WWE रेसलिंग में दूर-दूर तक कोई ताल्लुक नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया में अचानक ऐसे मीम्स की बाढ़ आ गई है, जिसमें दोनों खेलों के दिग्गजों की समानता की मजेदार ढंग से तुलना की जा रही है. ये खिलाड़ी है ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और WWE में बेहद खतरनाक माने जाने वाले 'द अंडरटेकर'. दरअसल, मंगलवार को मैक्सवेल ने क्रैम्प्स के कारण होने वाले दर्द को भुलाकर जिस तरह की तूफानी बल्लेबाजी की है, उसने खेल प्रेमियों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया. इस पारी के दौरान क्रैम्प्स से परेशान मैक्सवेल मैदान पर लेट गए थे, लेकिन उसके बाद जब वे वापस क्रीज पर आए और अफगानी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े.

यहां देखें पोस्ट

WWE रेसलिंग के तूफान कहे जाने वाले अंडरटेकर का अंदाज भी कुछ ऐसा ही है. रिंग में निढाल होकर पड़े अंडरटेकर को देखकर कभी लगता है कि, वे पस्त हो चुके हैं, लेकिन वे वापस ऐसी करते है कि, सामने वाले का कचूमर ही निकाल देते हैं. मैक्सवेल जिस तरह मैदान पर निढाल होकर मैदान में लेटे थे, वो अंदाज ठीक अंडरटेकर जैसा जान पड़ता है. जाहिर है कि नेटिजन्स की कल्पनाओं के घोड़े दौड़ने लगे. Trendulkar नाम के एक यूजर ने लिखा, 'Undertaker before destroying you.'

साइबर विलेजर नाम के एक अकाउंट से मैक्सवेल और अंडरटेकर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया, 'Always be scared of the Undertaker move vro.' एक अन्य यूजर ने दोनों की तस्वीरों के साथ लिखा कि, 'Don't stop when tired, Stop when done!'

शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर का डायलॉग है, 'हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं.' मैक्सवेल की ये पारी भी कुछ ऐसी ही थी, जिसमें उन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया, इसीलिए इस पारी को किक्रेट इतिहास की महानतम पारियों में शुमार किया जा रहा है और असहनीय दर्द के बावजूद खेलने की इस जज्बे को सभी खेल प्रेमी सलाम कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
गलत ट्रांसलेशन ने किया अर्थ का अनर्थ, कर्नाटक हाइवे पर लगे इमरजेंसी साइनबोर्ड पर लिखी थी ऐसी बात, हैरान रह गए लोग
मैक्सवेल की तूफानी पारी के बाद भी सोशल मीडिया पर क्यों छाए हैं उनके और अंडरटेकर के मीम्स, देखें पोस्ट
बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज कैंटीन के खाने में निकला मरा हुआ सांप, छात्रों का दावा, कई हुए बीमार
Next Article
बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज कैंटीन के खाने में निकला मरा हुआ सांप, छात्रों का दावा, कई हुए बीमार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;