Muhammad Nazir Passes Away: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (22 नवंबर 2024) से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज हो रहा है. उससे पहले क्रिकेट की गलियारों से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और अंपायर मोहम्मद नजीर जूनियर का देहांत हो गया है. उन्होंने अपने जीवन की आखिरी सांस 78 वर्ष की उम्र में गृहनगर लाहौर में ली है. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे.
मोहम्मद नजीर ने दिग्गज विव रिचर्ड्स को अपनी ऑफ स्पिन से खूब किया था तंग
विव रिचर्ड्स के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है. अपने समय में मोहम्मद नजीर ने ऑफ स्पिन गेंदबाजी से उनको भी खूब तंग किया था. मोहम्मद नजीर के बेटे नोमान नजीर ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि उनका स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से सही नहीं चल रहा था और वह कुछ महीनों से बिस्तर पर पड़े हुए थे.
Former test off spinner and test Umpire Muhammad Nazir Junior is no more. He took 7/99 in his debut. 78 years Nazir Junior played 14 test and got 34 wickets, and 180 FC matches he got 829 wickets pic.twitter.com/Aqxufb6fU3
— Abdul Majid Bhatti (@bhattimajid) November 21, 2024
नोमान ने बताया, ''मेरे पिता करीब पांच साल पहले एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे. उसके बाद वे अपनी स्वास्थ्य समस्याओं से कभी उबर नहीं पाए और पिछले कुछ महीनों से बिस्तर पर पड़े थे. जिसके बाद आखिरकार उनका अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया.''
पीसीबी से मदद की गुहार लगा चुके थे नोमान
मोहम्मद नजीर के बिगड़ते हालात को देखते हुए उनके बेटे नोमान नजीर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मदद की गुहार भी लगाई थी. हालांकि, उनकी ये गुहार भी काम न आई. 78 वर्षीय पूर्व स्पिनर ने आखिरकार दुनिया को अलविदा कह दिया है.
14 टेस्ट और 4 वनडे में शिरकत कर चुके हैं मोहम्मद नजीर
अपने क्रिकेट करियर के दौरान मोहम्मद नजीर पाकिस्तान के लिए कुल 14 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेलने में कामयाब रहे. वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका जलवा रहा. यहां वह 800 से अधिक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. क्रिकेट के अलावा मोहम्मद नजीर पांच टेस्ट और 15 वनडे मैचों में अंपायरिंग करने में भी कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली बदलने जा रहे हैं क्रिकेट का इतिहास! 'किंग' से बस चंद दूरी पर है वर्ल्ड रिकॉर्ड