विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2012

अंपायर अलीम डार के साथ धोनी का बर्ताव असहनीय : इंजमाम, मोईन

अंपायर अलीम डार के साथ धोनी का बर्ताव असहनीय : इंजमाम, मोईन
कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक और मोईन खान ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा शृंखला के दौरान अंपायर अलीम डार से बहस करने वाले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना करते हुए कहा है कि यह बर्ताव असहनीय है।

मोईन ने कहा, मुझे इसमें कोई हैरानी नहीं हुई कि आईसीसी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई। आईसीसी भारतीय क्रिकेट बोर्ड जैसे ताकतवर बोर्ड को नाराज नहीं कर सकती।

उन्होंने कहा, जिस तरह से धोनी ने डार की अंपायरिंग पर अंगुली उठाई और बहस की, वह अस्वीकार्य है। मोईन ने कहा कि बीसीसीआई के पास चूंकि पैसा और ताकत है, तो आईसीसी ने धोनी को दंडित नहीं किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न के उस ट्वीट पर भी हैरानी जताई, जिसमें उन्होंने डार को खराब अंपायर कहा।

डार ने एक पाकिस्तानी चैनल से इसके जवाब में कहा कि वह अपना काम कर रहे हैं और बतौर टीवी कमेंटेटर वॉर्न अपना काम कर रहे हैं। मोईन ने कहा कि आईसीसी को सभी टेस्ट देशों के लिए एक समान नियम बनाने चाहिए। उन्होंने कहा, धोनी ने पहले भी अंपायरों से बहस की और उन्हें कोई सजा नहीं मिली। इंजमाम ने कहा कि भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन का दोष धोनी अंपायरों के मत्थे मढ रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, अलीम डार, भारत बनाम इंग्लैंड, इंजमाम उल हक, मोईन खान, MS Dhoni, Aleem Dar, Inzamam-ul-Haq, Moin Khan, India Vs England
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com