IPL 2023 के फाइनल (IPL Final) में धोनी की टीम सीएसके (MS Dhoni CSK) एक बार फिर पहुंच गई. पहले क्वालीफायर में सीएसके ने गुजरात को 15 रन से हराकर आईपीएल फाइनल का सफल तय किया. बता दें कि फाइनल मैच जीतने के बाद एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. दरअसल, जैसे ही सीएसके की टीम मैच जीतने में सफल रही और सभी खिलाड़ियों ने एक- दूसरे खिलाड़ियों से हाथ मिलाया, इसके बाद धोनी की बेटी जीवा (MS Dhoni-Ziva) मैदान पर आई और अपने पापा को गले से लगा लिया. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है. फैन्स भी पापा धोनी और जीवा के इस अनूठे अंदाज को देखकर गदगद हैं.
MS Dhoni with Ziva on the ground.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 23, 2023
A beautiful family moment! pic.twitter.com/oIINEvhdPs
Ziva's warm hug to daddy Dhoni.💛😇
— DIPTI MSDIAN (@Diptiranjan_7) May 23, 202323
Priceless moment!! pic.twitter.com/di7eTQZVg9
Ziva hugged her father MS Dhoni after the match.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 23, 2023
What a beautiful picture! pic.twitter.com/T4bfGhPBpp
Priceless Hug between Dhoni and Ziva 😍 . pic.twitter.com/5OuLShryiA
— 𝐑 𝐈 𝐓 𝐈 𝐊 ᵈʰᵒⁿⁱ 🦁 (@Dhoni_Tweetz) May 23, 2023
आपको बता दें कि इस मैच को देखने के लिए धोनी की वाइफ साक्षी भी पहुंची थी. वहीं, जब सीएसके ने जीत हासिल की तो दर्शक दीर्घा में बैठी वाइफ और बेटी ने जमकर इसका जश्न भी मनाया था. वहीं, मैच में जब धोनी जल्दी आउट हुए थे तो जीवा काफी निराश भी दिखी थी.
मैच की बात करें तो सीएसके ने पहले बल्लेबाजी की थी. ऋतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) टी20 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मंगलवार को यहां गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर पांचवीं बार खिताब की तरफ कदम बढ़ाया.
गायकवाड़ की 44 गेंद 60 रन की पारी के दम पर चेन्नई ने सात विकेट पर 172 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस की पारी को आखिरी गेंद पर 157 रन पर समेट कर 10वीं बार फाइनल का टिकट कटाया, गुजरात की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार ऑल आउट हुई है.
--- ये भी पढ़ें ---
* Hardik Pandya का छलका दर्द, CSK के खिलाफ हार की बताई असली वजह, "हमें उम्मीद थी."
* धोनी ने बताया कब ले रहे हैं IPL से सन्यास? फैंस के बीच मची खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं