विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2014

राहुल, कर्ण ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में, पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे धोनी

राहुल, कर्ण ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में, पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे धोनी
मुंबई:

उदीयमान बल्लेबाज के एल राहुल और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की 19 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे।

सुरेश रैना की टेस्ट टीम में वापसी हुई है जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा को भी टीम में जगह मिली है। चयन समिति की बैठक के बाद आज यहां टीम का ऐलान किया गया।

हाथ में चोट के कारण धोनी 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू हो रहा पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह विराट कोहली कप्तानी करेंगे।

एक बयान में कहा, विराट कोहली 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भारत के कप्तान होंगे। एम एस धोनी को आराम दिया गया है ताकि वह पूरी तरह फिट हो सकें। वह दूसरे टेस्ट में टीम से जुड़ेंगे और शृंखला के बाकी मैचों में कप्तानी करेंगे। चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता (13 नवंबर) और रांची (16 नवंबर) में होने वाले आखिरी दो वनडे के लिये भी टीम का ऐलान किया।

फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज शिखर धवन और हरफनमौला रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है जबकि ऋद्धिमान साहा की टीम से छुट्टी हो गई है। धवन की जगह रोहित शर्मा ने वापसी की है जबकि साहा की जगह राबिन उथप्पा लेंगे। घायल तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की जगह विनय कुमार को शामिल किया गया है।

टीमें : ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शृंखला के लिए : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रिधिमान साहा, नमन ओझा, आर अश्विन, कर्ण शर्मा, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, वरुण आरोन।

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो वनडे के लिए : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, अक्षर पटेल, कर्ण शर्मा, आर अश्विन, उमेश यादव, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, विनय कुमार और केदार जाधव।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया दौरा, ब्रिसबेन टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, Australia Tour, Australia, India Vs Australia, MS Dhoni, Virat Kohli
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com