
MS Dhoni IPL captaincy Record: आईपीएल 2023 के 17वें मैच में आज चेन्नई सुपरकिंग्स औऱ राजस्थान रॉयल्स के (CSK vs RR) बीच मुकाबला होगा. सीएसके अपने 3 मैच में 2 मैच जीत चुकी है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स को भी 3 मैच में से 2 मैच में जीत मिली है. ऐसे में यह मैच बरबरी की टक्कर का होने वाला है. बता दें कि आजका यह मैच धोनी के लिए बहुत बड़ा है. मैदान पर उतरते ही धोनी एक ऐसा रिकॉर्ड बना देंगे जो ऐतिहासिक होगा. धोनी (Dhoni) किसी एक टीम के लिए 200 मैच में कप्तानी करने वाले आईपीएल में पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. अबतक चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए धोनी ने 199 आईपीएल मैच में कप्तानी की है. राजस्थान के खिलाफ मैच सीएसके की ओर से कप्तानी करते हुए उनका 200वां मैच होगा.
धोनी ने आईपीएल में 213 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 199 मैच में सीएसके के लिए कप्तानी तो वहीं 14 मैच में माही ने राइजिंग सुपरजायंट्स के लिए कप्तानी की थी. ओवरऑल आईपीएल में धोनी का रिकॉर्ड बतौर कप्तान शानदार रहा है. 2013 मैचों में कप्तानी करते हुए धोनी की टीम को 125 मैच में जीत मिली है तो वहीं 87 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच में परिणाम नहीं निकल पाया था.
इसके अलावा सीएसके की ओर से (राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले तक) धोनी ने 199 मैच में कप्तानी की है. जिसमें चेन्नई को 120 मैच में जीत और 78 मैच में सीएसके को हार नसीब हुई है. इसके अलावा एक टीम की कप्तानी करने वाले रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, शर्मा जी ने मुंबई इंडियंस के लिए 146 मैचों में कप्तानी की है. इसके बाद नंबर आता है विराट कोहली का, कोहली ने आरसीबी के लिए 140 मैचों में कप्तानी की थी.
धोनी ने सिर्फ कप्तानी में कमाल करते हैं बल्कि उनके बल्ले से भी काफी रन निकले हैं. धोनी ने आईपीएल में 5,004 रन बनाए हैं जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं. धोनी का उच्चतम स्कोर IPL में नाबाद 84 रन है.
--- ये भी पढ़ें ---
* RCB vs LSG: इस मेगा रिकॉर्ड के साथ निकोलस पूरन ने आरसीबी से छीन लिया मुकाबला
* Rinku Singh के बल्लेबाज़ी का जादू Suhana Khan और Ananya Pandey पर कुछ इस अंदाज में चढ़ा, ऐसे किया इज़हार
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं