
कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन के अपोजिट लीड रोल में नजर आने वाली हिंदी सिनेमा जगत की दिग्गज एक्ट्रेस राखी गुलजार ने 77 साल की उम्र में पर्दे पर वापसी की है. लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहने वाली राखी को करीब 22 साल बाद पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरता हुआ देखा जा सकता है. अपनी कमबैक बंगाली फिल्म 'आमार बॉस' में वह एक बुजुर्ग महिला के किरदार में दिखाई दे रही हैं. आखिरी बार उन्हें 2003 में रिलीज फिल्म 'शुभो महूरत' में देखा गया था और इसी साल उन्हें पद्म श्री अवॉर्ड से पुरस्कृत भी किया गया था.
अपने कपड़े पहने और खुद ही किया मेकअप
नंदिता राय और शिबोप्रशाद मुखर्जी निर्देशित आमार बॉस, 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म के जरिए राखी ने 77 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में दमदार वापसी की है. फिल्म में उन्होंने एक ऐसी वृद्ध महिला का किरदार निभाया है, जिसका परिवार उनकी ठीक तरह से देखभाल नहीं कर पा रहा है. आमार बॉस की कहानी एक सामाजिक समस्या पर केंद्रित है. फिल्म के डायरेक्टर्स के मुताबिक, सेट पर राखी का व्यवहार काफी सरल और सहज था. एक्ट्रेस ने फिल्म शूट के लिए अपना मेकअप खुद ही किया और अपने ही कपड़े पहने. शूटिंग शुरू होने से पहले ही राखी ने मेकर्स से कह दिया था कि उनके कपड़ों के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह अपनी साड़ी ही पहनेंगी.
गुलजार की वजह से छोड़ी इंडस्ट्री
राखी ने सिर्फ 16 साल की उम्र में बंगाली पत्रकार और फिल्मकार अजय बिस्वास से शादी की थी, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका. दो साल बाद 1965 में राखी ने पहले पति से तलाक ले लिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने 1973 में लेखक और गीतकार गुलजार से शादी रचाई. राखी की दूसरी शादी भी ज्यादा लंबी नहीं चली. बेटी मेघना के जन्म के तुरंत बाद ही दोनों के बीच मतभेद बढ़ता गया, जिसके बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे. बता दें कि एक-दूसरे से अलग रहने के बाद भी राखी और गुलजार ने आज तक तलाक नहीं लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं