विज्ञापन
This Article is From May 09, 2023

'मैं ट्रॉफी जीतकर..', सुरेश रैना ने बताया MS Dhoni का IPL से रिटायरमेंट लेने का प्लान कब है ?

Suresh Raina on MS Dhoni: धोनी आईपीएल से रिटायरमेंट कब लेंंगे, इसको लेकर अब सुरेश रैना ने जवाब दिया है. रैना ने ये भी बताया है कि धोनी का आईपीएल फ्यूचर प्लान क्या है.

'मैं ट्रॉफी जीतकर..', सुरेश रैना ने बताया MS Dhoni का IPL से रिटायरमेंट लेने का प्लान कब है ?
MS Dhoni Retirement Suresh Raina, रैना ने बताया धोनी का खास प्लान

Suresh Raina on MS Dhoni: जब से आईपीएल (IPL) शुरू हुआ है, तब से फैन्स के जेहन में एक ही सवाल है कि क्या यह धोनी (MS Dhoni Last IPL) के आईपीएल करियर का बतौर खिलाड़ी आखिरी सीजन है. पिछले दिनों कमेंटेटर  डैनी मॉरिसन ने धोनी से उनके आईपीएल रिटायरमेंट (MS Dhoni retirement) का सवाल किया था जिसपर माही ने दिलचस्प जवाब दिया था.माही ने कहा था, आपने कहा कि यह मेरा आखिरी IPL है मैंने नहीं कहा है. धोनी के इस जवाब ने फैन्स को हौसला दिया कि माही आगे भी खेल सकते हैं. वहीं, अब धोनी के आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर उनके दोस्त और साथी खिलाड़ी रहे सुरेश रैना ने खुलासा किया है. 

Guess Who: इरफान पठान ने शेयर की U-19 भारतीय टीम की तस्वीर, कई दिग्गज खिलाड़ी दिखे, पहचाना क्या?

इंडियन एक्सप्रेस के खबर के अनुसार रैना ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर खुलासा किया और कहा कि, जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने अपने आईपीएल के फ्यूचर प्लान को लेकर बात की, रैना ने कहा कि, धोनी ने मुझसे कहा कि, 'मैं ट्रॉफी जीतकर एक साल और खेलूंगा.'

जब से रैना की यह खबर सामने आई है फैन्स गदगद हैं, बता दें कि इस साल धोनी बल्ले से भी कमाल कर रहे हैं. उनकी कप्तानी तो हमेशा से कमाल की रही है. अबतक आईपीएल में एक बार फिर सीएसके प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के करीब है. धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को 4 बार आईपीएल का खिताब दिलाया है. 

इस बार यदि सीएसके खिताब जीतने में सफल रही तो यह पांचवीं बार होगा , जब चेन्नई आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रहेगी, आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब मुंबई ने जीता है, मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "IPL 2023: शिखर धवन ने लगाया ख़ास ‘अर्धशतक', कोहली-वॉर्नर के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी
* Asia Cup 2023: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, अब श्रीलंका में हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन - रिपोर्ट्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com