विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2025

राख हुए घर, हवा में धुआं... कैलिफोर्निया की आग की प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की तस्वीरें, लिखा- मेरा दिल बहुत भारी है....

लॉस एंजिल्स में लगी सबसे विनाशकारी आग में से एक पैलिसेड्स की आग से हुए नुकसान की झलक प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई और लोगों से मदद की गुहार लगाई.

राख हुए घर, हवा में धुआं... कैलिफोर्निया की आग की प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की तस्वीरें, लिखा- मेरा दिल बहुत भारी है....
Priyanka Chopra shares Palisades fire Pics: प्रियंका चोपड़ा ने कैलिफोर्निया की आग की तस्वीरें की शेयर
नई दिल्ली:

लॉस एंजिल्स में लगी सबसे विनाशकारी आग में से एक पैलिसेड्स की आग तेजी से फैलती जा रही है और तबाही मचाती दिख रही है. इसके कारण कई घर राख हो गए तो वहीं मेन सड़कें बंद हो गई हैं. इतना ही नहीं हवा में धुआं और और हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. इसी बीच लॉस एंजिल्स में रहने वाली प्रियंका चोपड़ा जोनस ने निवासियों की सुरक्षा और समुदाय को हुए भारी नुकसान के बारे में अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की. वहीं लोगों से मदद की गुहार लगाई है. 

अपने इमोशनल पोस्ट में आग से हुए भारी नुकसान और जले हुए घर की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लिखा,आई लव यू LA. मेरा दिल बहुत भारी है. जबकि मैं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बहुत आभारी हूं, हमारे बहुत से दोस्तों, सहकर्मियों और साथी एंजेलिनोस ने बहुत कुछ खो दिया है. इन आग ने अनगिनत परिवारों को विस्थापित कर दिया है और पूरी कम्यूनिटी को तबाह कर दिया है, जिसके कारण पुनर्निर्माण और सहायता की बहुत जरुरत है. 

आगे उन्होंने लिखा, फायर फाइटर्स, फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स और स्वयंसेवकों, जो सब कुछ जोखिम में डाल रहे हैं. आप सच्चे नायक हैं. पिछले हफ़्ते, मैं अनगिनत GoFundMe पेज और संगठनों से जुड़ी हूं, जो राहत प्रदान करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. यदि आप सक्षम हैं, तो कृपया उन लोगों को दान करने पर विचार करें, जिन्होंने अपना सब कुछ खो दिया है या @cafirefound, @baby2baby, @americanredcross जैसे संगठनों का समर्थन करें और बहुत से ऐसे संगठन जो जमीन पर बदलाव ला रहे हैं. हर योगदान, चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो, वास्तव में मदद करता है. मैं जैसे-जैसे पेज देखती रहूंगी, उन्हें जोड़ती रहूंगी. अधिक जानकारी के लिए मेरे बायो में लिंक.

बता दें, न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, पैलिसेड्स की आग में मरने वालों की संख्या 24 हो गई है. जबकि 16 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. नबीं 200000 घरों के लोगों को विस्थापित किया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com