विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2025

आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर नॉर्थ एवेन्यू थाने में पांच मामले किए गए दर्ज

दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू कोर्ट में चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ पांच मामले दर्ज किए गए हैं. इस वजह से पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ये सभी मामले बीजेपी इलेक्शन सेल की शिकायत पर दर्ज किए गए हैं.

आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर नॉर्थ एवेन्यू थाने में पांच मामले किए गए दर्ज
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में एक ओर जहां विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू थाने में पांच एफआई आर दर्ज किए गए हैं. इस वजह से कहीं न कहीं पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जानकारी के मुताबिक ये सभी एफएआईआर बीजेपी इलेक्शन सेल की शिकायत पर दर्ज की गई हैं. आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं के खिलाफ ये मामले दर्ज किए गए हैं. 

इन पांच मामलों में दर्ज की गई एफआईआर - 

  • पहला केस आम आदमी पार्टी के खिलाफ अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की AI तकनीक से फोटो और वीडियो में छेड़छाड़ करने का है
  • दूसरा केस अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के खिलाफ यूपी और बिहार के लोगों को लेकर गलत बयानबाजी का है
  • तीसरी केस आम आदमी पार्टी और उनके संयोजक के खिलाफ गृह मंत्री की तोड़ मरोड़ कर आवाज और वीडियो पोस्ट करने का है
  • चौथा मामला आम आदमी पार्टी और उनके संयोजक के खिलाफ प्रधानमंत्री को लेकर गलत जानकारी साझा करने का है
  • पांचवा मामला राम गुप्ता के खिलाफ है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पीएम मोदी का एआई से बना घर दिखाया और गलत जानकारी सोशल मीडिया पर साझा कींं

पहला मामला

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के आधिकारिक ‘एक्स' हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ‘एआई-जनरेटेड' फोटो और वीडियो पोस्ट करने के आरोप में पार्टी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह मामला नॉर्थ एवेन्यू पुलिस थाने में प्रासंगिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस ने प्राथमिकी का विस्तृत ब्योरा नहीं दिया है.

दूसरा मामला

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के खिलाफ यूपी और बिहार के लोगों को लेकर गलत बयानबाजी के मामले में दर्ज किया गया था. जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यूपी और बिहार लोगों को लाकर 13 हजार वोट बनवाए गए हैं. 

तीसरा मामला

तीसरा मामला अरविंद केजरीवाल और पार्टी के खिलाफ गृह मंत्री की आवाज तोड़मोड़ कर वीडियो पोस्ट करने के लिए दर्ज किया गया है. 

चौथा मामला 

वहीं चौथा मामला पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को लेकर गलत जानकारी साझा करने को लेकर किया गया है. 

पांचवा मामला

वहीं पांचवा मामला राम गुप्ता के खिलाफ है. सोशल मीडिया पर एआई की मदद से प्रधानमंत्री का घर दिखाए जाने को लेकर यह मामला दर्ज कराया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com