Pratika Rawal World record: भारत और आयरलैंड के महिला टीमों के बीच चल रही वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में (INDW vs IREW, 3rd ODI) कुछ शानदार रिकॉर्ड बने. भारतीय महिला टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, भारत की तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेली, जिसमें प्रतिका रावल ने 129 गेंदों में 154 रन बनाए, वहीं स्मृति मंधाना ने 80 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली. ऋचा घोष ने भी बेहतरीन अर्धशतक बनाया, उन्होंने 42 गेंदों में 59 रन की पारी खेली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार 400 रनों से ज़्यादा रन का स्कोर खड़ा किया है. भारतीय टीम ने 50 ओवर समाप्त होने के बाद 5 विकेट खो कर कुल 435 रन बना.
प्रतिका रावल ने रचा इतिहास
बता दें कि प्रतिका रावल और मंधाना ने पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी की. प्रतिका रावल का वनडे में यह पहला शतक है. प्रतिका रावल ने महिला वनडे में एक खास विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. प्रतिका रावल महिला वनडे क्रिकेट में पहले 6 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बैटर बन गईं हैं. रावल ने ऐसा कर इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. शार्लोट एडवर्ड्स ने अपने वनडे करियर के पहले 6 पारी के बाद कुल 434 रन बनाने में सफल रहीं थी.
महिला वनडे क्रिकेट में पहले 6 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन:
प्रतिका रावल (IND) - 444 रन
शार्लोट एडवर्ड्स (ENG) - 434 रन
नत्थाकन चंथम (THA) - 322 रन
एनिड बेकवेल (ENG) - 316 रन
निकोल बोल्टन (AUS) - 307 रन
मैच में आयरलैंड की गेंदबाज जूझती नजर आई और उसके लिए ओर्ला प्रेंडरगास्ट (71 रन देकर दो विकेट) दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रही.
घरेलू मैदान पर भारतीय महिलाओं का सर्वोच्च स्कोर (वनडे in ODI)
154 - प्रतीका रावल (2025)
136 - स्मृति मंधाना
135 - स्मृति मंधाना (2025)
117 - स्मृति मंधाना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं