IPL शुरू होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच बिग बॉस 18 के आखिरी वीकेंड का वार पर भी इसकी चर्चा हुई. जहां रियलिटी शो के होस्ट सलमान खान ने खुलासा किया कि इस बार पंजाब किंग्स का नया कैप्टन कौन होगा. दरअसल, बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में श्रेयस अय्यर, यजुवेंद्र चहल या शशांक सिंह बतौर मेहमान पहुंचे थे, जिसके चलते शो में काफी मजेदार सेगमेंट देखने को मिला. वहीं सलमान खान ने खुलासा किया कि श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 संस्करण के लिए पंजाब किंग्स के कप्तान होंगे.
जैसा कि आप जानते हैं 2024 के संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स को श्रेयस अय्यर ने जीत दिलाई थी. वहीं इस साल के अंत में फ्रैंचाइज़ी ने रिलीज़ कर दिया था और किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था, जो नीलामी में दूसरी सबसे बड़ी खरीद थी.
Salman Khan announced Shreyas Iyer as the new Captain of Punjab Kings on the Bigg Boss 18 stage!
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 12, 2025
So many different ways to announce captaincy, but Punjab Kings chose the Bigg Boss stage. What a Unique way to reveal! pic.twitter.com/AjIFu3UyE7
बिग बॉस 18 में इस ऐलान के बाद लोगों ने भी सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, अब पंजाब किंग्स के नए बिग बॉस श्रेयस अय्यर होंगे. दूसरे यूजर ने लिखा, श्रेयस कैप्टन बनेगा सबको पता है भाई. मजा तो तब आता जब चहल को कैप्टन बना देते.
30 वर्षीय खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में 12 महीने बेहद सफल रहे हैं, जिसमें उन्होंने सभी प्रारूपों में चार खिताब जीते हैं. पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाने के अलावा, अय्यर ने मुंबई टीम की भी कप्तानी की है, जो 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विजयी हुई. वह रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का भी हिस्सा थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं