विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2012

विज्ञापन में साथ नजर आएंगे धोनी और रणबीर

विज्ञापन में साथ नजर आएंगे धोनी और रणबीर
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर अगले महीने श्रीलंका में होने वाले टी-20 विश्वकप से पहले पेप्सी के नए विज्ञापन में साथ नजर आएंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा, यह विज्ञापन भारत के युवा टी-20 क्रिकेटप्रेमियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिन्हें टी-20 प्रारूप का गैर-पारंपरिक खेल पसंद आता है। क्रिकेट के शौकीन रणबीर इसमें धोनी, विराट कोहली और सुरेश रैना को टी-20 प्रशंसकों के जुनून की बानगी दिखाते हैं।

धोनी ने कहा, रणबीर कपूर, बाकी क्रिकेटरों और क्रिकेटप्रेमियों के साथ विज्ञापन करने में बहुत मजा आया। विज्ञापन की शुरुआत क्रिकेटरों को लेकर जा रही बस से होती है, जो व्यस्त इलाके में खराब हो जाती है। रणबीर बस के ऊपर से आते हैं और क्रिकेटरों से बातचीत शुरू करते हैं। फिर कुछ क्रिकेटप्रेमी भी आकर क्रिकेटरों को टी-20 क्रिकेट और उनके पसंदीदा शॉट्स के बारे में बताते हैं।

क्रिकेटप्रेमियों के तौर-तरीके देखकर धोनी आखिरकार रणबीर से पूछते हैं, यार, ये क्या तमीज है... इस पर रणबीर कहते हैं, ये टी-20 है बॉस, न तमीज से खेला जाता है और क्रिकेटप्रेमी कहता है, न तमीज से देखा जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
MS Dhoni, Ranbir Kapoor, Dhoni And Ranbir In Advertisement Together, एमएस धोनी, रणबीर कपूर, धोनी और रणबीर विज्ञापन में साथ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com