विज्ञापन

सीएसके की हार बर्दाश्त नहीं कर पाए धोनी, आरसीबी के जश्न को देख चुपचाप ड्रेसिंग रूम जाने लगे, Video

MS Dhoni quietly disappears amid RCB's emotional celebrations, धोनी युग क्या अंत हो गया है. फैन्स सोशल मीडिया पर माही को लेकर काफी इमोशनल हो रहे हैं.

सीएसके की हार बर्दाश्त नहीं कर पाए धोनी, आरसीबी के जश्न को देख चुपचाप ड्रेसिंग रूम जाने लगे, Video
Dhoni viral video

MS Dhoni Emotional viral video : सीएसके को हराकर आरसीबी (RCB vs CSK) ने आईपीएल प्लेऑफ (RCB in IPL 2024 Playoffs)  में अपनी जगह पक्की कर ली. आरसीबी ने सीएसके को 27 रनों से हरा दिया. पहले बेंगलुरु ने बल्लेबाजी की थी और 218 रन बनाए थे जिसके बाद सीएसके की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन ही बना सकी. बता दें कि प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाने का दुख सबसे ज्यादा धोनी के चेहरे पर दिखाई दिया. दरअसल,  जब आरसीबी की टीम मैच जीतने में सफल रही तो धोनी (MS Dhoni) काफी निराश हो गए. हार से निराश धोनी विरोधी टीम के दूसरे खिलाड़ियों से हाथ मिलाएं बिना ही चुपचाप निराशा मन से सीएसके ड्रेसिंग रूम जाने लगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है .धोनी को इतना इमोशनल देख सीएसके के फैन्स भी काफी इमोशनल हो गए हैं. 

ये भी पढ़े-  RCB vs CSK : करो मरो की जंग में ये 5 बड़ी गलतियां चेन्नई को ले डूबीं

ये भी पढ़े-  पैट कमिंस- शाहीन अफरीदी नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल, रोहित शर्मा ने बताया

ये भी पढ़े-  आखिरी ओवर में आरसीबी ने ऐसे पलटी बाजी, धोनी की आंखों से निकले आंसू, कोहली के जश्न ने लूटी महफिल

बता  दें कि सीएसके को हराने के बाद आरसीबी के खिलाड़ी मैदान पर जश्न मना रहे थे तो वहीं दूसरी ओर धोनी चुपचाप सीएसके ड्रेसिंग रूम में जाते हुए नजर आए. 

धोनी को इस इमोशनल अंदाज को देखकर फैन्स के मन में अब एक ही सवाल है कि क्या यह माही का आखिरी आईपीएल था. वैसे, धोनी को लेकर अभी कोई खास अपडेट नहीं है.   वैसे, सोशल मीडिया पर फैन्स काफी इमोशनल हैं. लोगों का मानना है कि बतौर खिलाड़ी धोनी का यह आखिरी आईपीएल था. यही सोचकर माही ने ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान बनाया था. 

वहीं, सीएसके और आरसीबी के बीच मैच के बात की जाए तो आरसीबी की ओर से फाफ ने कमाल की पारी खेली और 54 रन बनाने में सफल रहे. वहीं, कोहली ने 47 रन की पारी खेली थी. रजत पाटीदार ने 42 और ग्रीन ने 38 रन बनाए जिसके काऱण टीम का स्कोर 218 रन पर पहुंचा था.

वहीं, सीएसके की ओर से रचिन रवीद्र ने 37 गेंद पर 61 रन बनाने में सफलता पाई थी. धोनी ने आखिरी समय में 13 गेंद पर 25 रन बनाकर टीम की उम्मीद को जिंदा रखा था. लेकिन आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट होने के बाद सीएसके की टीम के लिए लक्ष्य मुश्किल हो गया .

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Report: राजस्थान के टॉप 3 खिलाड़ी हुए पक्के, संजू सैमसन सहित तीनों को मिलेगी इतनी सालाना फीस
सीएसके की हार बर्दाश्त नहीं कर पाए धोनी, आरसीबी के जश्न को देख चुपचाप ड्रेसिंग रूम जाने लगे, Video
Virat Kohli: Virat Kohli Fourt Indian to 9000 Test Runs, Sachin Tendulkar, Rahul Dravid, Sunil Gavaskar Top the List
Next Article
Virat Kohli: शतक से चूके विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com