विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2017

महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ क्रिकेटर नहीं, निशानेबाज़ भी हैं - पुलिसवाले भी हो गए हैरान

हम सब जानते हैं कि छोटे फॉरमैट की भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी को बाइकों से बेहद प्यार है, लेकिन यह बात कम ही लोग जानते हैं धोनी को बंदूकों से भी प्यार है.

महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ क्रिकेटर नहीं, निशानेबाज़ भी हैं - पुलिसवाले भी हो गए हैरान
टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी ने निशानेबाजी में हाथ अाजमाया
नई दिल्‍ली: हम सब जानते हैं कि छोटे फॉरमैट की भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी को बाइकों से बेहद प्यार है, लेकिन यह बात कम ही लोग जानते हैं धोनी को बंदूकों से भी प्यार है और उन्हें जब मौका मिलता है, वह ऐसा कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते, जब उन्हें बंदूक चलाने का मौका मिले.
 
ठीक ऐसा ही हुआ कोलकाता में, जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वन-डे मुकाबला खेलने पहुंची. बारिश की वजह से टीम इंडिया अभ्यास नहीं कर पाई, लेकिन इस दौरान माही आराम करने की बजाय सीधे पहुंच गए पुलिस के ट्रेनिंग स्कूल, जहां वह शूटिंग रेंज में गए.

वीडियो: बीसीसीआई ने धोनी का नाम पद्मभूषण के लिए प्रस्‍तावित किया
महेंद्र सिंह धोनी ने यहां भी अपने प्रदर्शन से पुलिस अधिकारियों को चौंका दिया. उन्होंने 80 फीसदी गोलियां निशाने पर दागीं. निशानेबाज़ी के बाद वह पुलिस कर्मचारियों के परिवार वालों से भी मिले और युवा पुलिसकर्मियों के साथ बातचीत भी की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com