विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2016

फिरोजशाह कोटला पर एमएस धोनी तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड!

फिरोजशाह कोटला पर एमएस धोनी तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड!
महेंद्र सिंह धोनी नए रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: फिरोजशाह कोटला की बैटिंग पिच और छोटी बाउंड्री पर बल्लेबाजो की चांदी होगी. फ़ैन्स की नजर कोटला किंग विराट कोहली के साथ कप्तान एमएस धोनी के बल्ले पर भी होगी. एक तो धोनी ऊपर आकर बल्लेबाज़ी करने का एलान कर चुके हैं. दूसरे 279 मैचों में उनके नाम 8939 रन हो गए हैं. यानी अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में 61 रन जोड़कर वो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 9000 की रेखा पार करने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर होने का गौरव हासिल कर सकते हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (18426), सौरव गांगुली (11221), राहुल दविड़ (10768) और मोहम्मद अज़हरुद्दीन (9378) शामिल हैं.

एक और बड़ी बात ये है कि धोनी के पास कोटला पर छक्कों का शहंशाह बनने का शानदार मौका है. धोनी के नाम 279 मैचों में 193 छक्के दर्ज हैं. इसका रिकॉर्ड मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 463 मैचों में कुल 195 छक्के लगाए. यानी कोटला पर धोनी के 3 और छक्के उन्हें इस लिस्ट में अव्वल बना देंगे.

लेकिन दुनिया के क्रिकेटरों के बीच धोनी फिर भी पांचवें नंबर पर ही रहेंगे. इस लिस्ट में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी सबसे आगे हैं. अफरीदी के नाम 398 मैचों में 351 छक्के दर्ज हैं. श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के नाम 445 मैचों में 270 छक्के हैं. विंडीज़ स्टार क्रिस गेल ने 269 मैचों में 238 छक्के लगाए हैं. पूर्व कीवी खिलाड़ी ब्रेंडन मैक्कलम ने 260 मैचों में 200 छक्के लगाए.

छक्कों के बादशाह
 
खिलाड़ीवनडे मैचछक्कादेश
शाहिद अफ़रीदी398351पाकिस्तान
सनथ जयसूर्या445270श्रीलंका
क्रिस गेल269238वेस्टइंडीज़
ब्रेंडन मैक्कलम260200न्यूज़ीलैंड
सचिन तेंदुलकर463195भारत
एमएस धोनी279193भारत

वैसे चौकों के साथ बाउंड्रीज़ का हिसाब लगाया जाए तो सचिन तेंदुलकर बाक़ी के क्रिकेटरों से मीलों आगे हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम 2016  चौके और 195 छक्के दर्ज हैं जबकि धोनी के नाम 692 चौके और 195 छक्के. चौकों के लिहाज़ से अंतर्राष्ट्रीय लिस्ट में सचिन के बाद सनथ जयसूर्या का नाम आता है जिन्होंने वनडे में 1500 चौके और 270 छक्के जड़े.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, दिल्ली वनडे, वनडे सीरीज, कोटला वनडे, Mahendra Singh Dhoni, Sachin Tendulkar, MS Dhoni, Delhi ODI, Kotla ODI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com