
MS Dhoni हैशटैग इस वक्त इंटरनेट पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौर पर टीम इंडिया (Team India) का वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन के लिए सबसे ज्यादा हाइलाइट रहने वाले खिलाड़ी सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ही रहे. सोशल मीडिया से लेकर अखबारों और फैन्स के बीच सिर्फ 'धोनी धोनी' का ही नाम दिखलाई दे रहा है. फिनिशिंग पारी के लिए मशहूर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे निर्णायक मैच में भी फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नाबाद 87 रनों की शानदार प्रदर्शन किया. धोनी (Dhoni) अपने स्मार्ट जोक्स के लिए भी पहचाने जाते हैं. आलोचकों बिना बोले कैसे जवाब दिया जाए, यह धोनी बखूबी जानते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 3 वनडे मैचों में धोनी ने तीन लगातार अर्धशतक जड़े, जिसमें दो बारे नाबाद मैच जिताकर लौटे.
Another chance for Team India to celebrate on their Aussie tour! #AUSvIND pic.twitter.com/7D53QNX6hs
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 18, 2019
इंग्लैंड दौरे पर जब धोनी (Dhoni) मैच खत्म होने के बाद मैदान से गेंद उठाकर ड्रेसिंग रूम तक ले गए तो लोग यह कयास लगाने लगे कि धोनी (MS Dhoni) का यह आखिरी इंग्लैंड दौरा था और रिटायरमेंट का कभी भी ऐलान कर सकते हैं. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी मुकाबले में जब धोनी मैच जिताकर वापस लौट रहे थे, तो उन्होंने गेंद हाथ में लिया हुआ था और वापस आते वक्त उस गेंद को कैमरे के सामने हंसते हुए गेंदबाज कोच संजय बांगड़ के हाथ में दे दिया और हंसने गए. इस पर संजय बांगड़ ने गले मिला लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
सलमान खान ने जिम में की हैरान कर देने वाली कसरत, बोले- 'रोज करते हो तो करो, मगर...'- देखें Video
धोनी ने एक बार फिर बिना कहे रिटायरमेंट की बात करने वाले आलोचकों को बिना कहे जवाब दे डाला. इस बात के लिए धोनी हमेशा से माहिर रहे हैं. फिलहाल धोनी इस समय क्रिकेट में सबसे ट्रेंडिंग टॉपिक हैं. धोनी (Dhoni) के फैन्स ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर काफी तूफान मचाया. ट्विटर पर तो इंडिया ट्रेंड में नंबर 1 पर था, जबकि वर्ल्डवाइड में भी दूसरे पोजिशन पर रहा.
देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं