धोनी और रिजर्व डे का है खास रिश्ता
MS Dhoni Equation reserve day: आईपीएल 2023 का फाइनल 'रिजर्व डे' (IPL 2023 Final Reserve Day) के दिन यानी आज खेला जाएगा. 28 मई को बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया था. अब गुजरात और चेन्नई सुपरकिंग्स का फाइनल (CSK vs GT Final) मैच आज 29 मई को खेला जाएगा. आज भी यदि बारिश हुई तो गुजरात की टीम चैंपियन बन जाएगी. नियम के मुताबिक प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को ऐसी स्थिति में चैंपियन बना दिया जाता है. बता दें कि जब से आईपीएल का यह सीजन शुरू हुआ है, तब से फैन्स के जेहन में एक ही बात चल रही है कि 'क्या धोनी का यह आखिरी आईपीएल है'. हालांकि माही (MS Dhoni IPL) ने इसपर खुलकर कोई संकेत नहीं दिए और फैन्स को पूरे सीजन कंफ्यूज ही रखा. एमएस धोनी आगे आईपीएल खेलेंगे या नहीं, इसपर अभी सवाल खड़ा है लेकिन धोनी के फैन्स ने आईपीएल का फाइनल रिजर्व डे में जाने के बाद इमोशनल हो गए हैं.
IPL Final: फैन्स की किस्मत रूठी तो 'सुपरओवर' से होगा फाइनल मैच का फैसला, ऐसा है समीकरण