
MS Dhoni Equation reserve day: आईपीएल 2023 का फाइनल 'रिजर्व डे' (IPL 2023 Final Reserve Day) के दिन यानी आज खेला जाएगा. 28 मई को बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया था. अब गुजरात और चेन्नई सुपरकिंग्स का फाइनल (CSK vs GT Final) मैच आज 29 मई को खेला जाएगा. आज भी यदि बारिश हुई तो गुजरात की टीम चैंपियन बन जाएगी. नियम के मुताबिक प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को ऐसी स्थिति में चैंपियन बना दिया जाता है. बता दें कि जब से आईपीएल का यह सीजन शुरू हुआ है, तब से फैन्स के जेहन में एक ही बात चल रही है कि 'क्या धोनी का यह आखिरी आईपीएल है'. हालांकि माही (MS Dhoni IPL) ने इसपर खुलकर कोई संकेत नहीं दिए और फैन्स को पूरे सीजन कंफ्यूज ही रखा. एमएस धोनी आगे आईपीएल खेलेंगे या नहीं, इसपर अभी सवाल खड़ा है लेकिन धोनी के फैन्स ने आईपीएल का फाइनल रिजर्व डे में जाने के बाद इमोशनल हो गए हैं.
IPL Final: फैन्स की किस्मत रूठी तो 'सुपरओवर' से होगा फाइनल मैच का फैसला, ऐसा है समीकरण
#MSDhoni last match of IPL 2023🥹
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) May 28, 2023
Heavy #rain at #NarendraModiStadium
Reserve day for IPL Final 🥹
Me waiting to watch Thala Dhoni to win 5th IPL trophy, Hope for the best 🤞#IPL2023Final #IPLFinals #ThalaDhoni pic.twitter.com/iKGXaqY07N
दरअसल, रिजर्व डे और धोनी का एक खास रिश्ता रहा है. बता दें कि धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच भी 'रिजर्ड डे' के दिन खेला था. दरअसल, 2019 के विश्व कप का सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, इस मैच में बारिश ने खेल बिगाड़ दिया था. तब जाकर मैच को अगले दिन यानी रिजर्व डे के दिन खेला गया था, जिसमें भारत को हार मिली थी. यह धोनी का आखिरी इंटरनेशनल मैच था. इसके बाद अगस्त 2020 में धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
Hope this history doesn't REPEAT! 🙂#MSDhoni #IPLFinals #IPL2023Finals#GTvsCSK #CSKvGT pic.twitter.com/srHThxN7tD
— Amit! (@AMITZZZ_) May 28, 2023
MS Dhoni never played in Blue Jersey after India went down against New Zealand in the semi-final of the 2019 ODI World Cup on the reserve day 😵
— Wisden India (@WisdenIndia) May 28, 2023
Coincidence?🤔#IPLFInal #IPL2023Final #IPL2023 #Cricket #CSKvsGT #Cricket #MSDhoni pic.twitter.com/IeZfGZLsrN
धोनी के फैन्स हो रहे इमोशनल
वहीं, आईपीएल 2023 का फाइनल भी रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा. ऐसे में फैन्स को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं माही इसके बाद आईपीएल से संन्यास का ऐलान न कर दें. क्योंकि धोनी हमेशा से फैन्स को सरप्राइज करने में माहिर हैं. ऐसे में फैन्स इसी संयोग को लेकर इमोशनल होए जा रहे हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* 'अगर आज रिजर्व-डे पर भी IPL Final में हुई बारिश तो क्या होगा, इन 5 प्वाइंट्स से जानें कि कौन बनेगा चैंपियन
* अंबाती रायुडु का IPL से संन्यास, इस वजह से लिया फैसला, अभी तक कमा चुके हैं इतनी मोटी रकम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं