विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2014

यह हमारे लिए परफेक्ट मैच था : महेंद्र सिंह धोनी

यह हमारे लिए परफेक्ट मैच था : महेंद्र सिंह धोनी
अबुधाबी:

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल सात में अपनी टीम के खाता खोलने पर खुशी व्यक्त करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 93 रन की जीत को ‘परफेक्ट’ करार दिया।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 177 रन बनाए और बाद में दिल्ली की टीम को 15.4 ओवर में 84 रन पर ढेर कर दिया। धोनी ने मैच के बाद कहा, हमारे सभी खिलाड़ियों ने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया। हमने अच्छे कैच लिए। कैच लेकर मैच जीते जाते हैं। यह हमारे लिए परफेक्ट मैच था। तेज गेंदबाजों को भी कुछ मदद मिल रही थी।

उन्होंने कहा कि टीम आगे भी क्षेत्ररक्षण पर अपना पूरा ध्यान देगी। धोनी ने कहा, हमारे लिए वह (किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच) अच्छा दिन नहीं था। हमने क्षेत्ररक्षण पर हमेशा ध्यान दिया और यह आगामी मैचों के लिये भी बेंचमार्क हो सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, आईपीएल, MS Dhoni, Chennai Super Kings, Delhi Daredevils, IPL