महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार को 250 या इससे अधिक एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले आठवें भारतीय बन गए। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के चौथे विकेटकीपर हैं।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथा एकदिवसीय मैच धोनी का 250वां वनडे है। उन्होंने इससे पहले 249 मैचों में 53.15 की औसत से 8186 रन बनाए, जिसमें नौ शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं।
भारत की तरफ से सर्वाधिक वनडे खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (463 मैच) के नाम पर दर्ज है। उनके बाद राहुल द्रविड़ (344), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (311), युवराज सिंह (293), अनिल कुंबले (271), वीरेंद्र सहवाग (251) और धोनी (250) का नंबर आता है।
धोनी विश्व स्तर पर केवल चौथे विकेटकीपर हैं, जिनके नाम पर 250 या इससे अधिक वनडे दर्ज हो गए हैं। श्रीलंका के कुमार संगकारा (336), दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (294) और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (282) के बाद धोनी का नंबर आता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं