विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2017

कप्तान विराट कोहली का साये की तरह साथ दे रहे एमएस धोनी, इस तरह से पहुंचा रहे फायदा

कप्तान विराट कोहली का साये की तरह साथ दे रहे एमएस धोनी, इस तरह से पहुंचा रहे फायदा
नागपुर टी-20 में विराट कोहली को बार-बार सलाह देते नजर आए महेंद्र सिंह धोनी...
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ते समय मुख्य चयनकर्ता प्रसाद से तीन शब्द कहे थे 'ओके दैट्स इट'. अब मैं विराट कोहली के मेंटर के रूप में काम करूंगा. धोनी अपने किए गए वादे के मुताबिक ही कोहली का हर पल साथ निभा रहे हैं. फिर चाहे वह अभ्यास सत्र के दौरान विराट की गैर-मौजूदगी में पिच का जायजा लेना हो फिर वनडे सीरीज में कोहली को रिव्यू लेने की सलाह देने का मामला हो, टीम में वह हर स्तर पर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. यह विराट और धोनी के बीच की कैमिस्ट्री का ही कमाल था कि भारत दूसरा टी-20 मैच जीतने में कामयाब रहा.

नागपुर टी-20 में कोहली बार-बार धोनी से सलाह लेते नजर आए थे. एक समय तो ऐसा भी आया जब धोनी ने ही फील्डिंग की जमावट की. निश्चित रूप से कोहली को धोनी के अनुभव का लाभ मिला और टीम इंडिया 145 रन के लक्ष्य का बचाव करने में कामयाब रही. इस जीत में गेंदबाजों ने बेजोड़ प्रदर्शन तो किया ही लेकिन धोनी की सलाह को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

नागपुर मैच में कुछ इस तरह बढ़ाया कोहली का हौसला
नागपुर टी-20 में भारत का पलड़ा कमजोर अंतिम समय तक कमजोर रहा. मैच खत्म होने से चार ओवर पहले तक इंग्लैंड को जीत के लिए 24 गेंदों पर 32 रन की जरूरत थी और उसके पास 6 विकेट बाकी थे. इंग्लैंड की जीत तय लग रही थी. टीम के नए कप्तान विराट कोहली हताश नजर आ रहे थे. जो रूट और बटलर क्रीज पर जमे थे. ऐसे में धोनी ने एक मेंटर के रूप में विराट को न केवल गाइड किया बल्कि फील्डिंग को जमाने में भी मदद की. भारत के कम से कम सिंगल देने पर फोकस किया. रन गति थम जाने से दबाव इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर बढ़ा और वो गलती करने को मजबूर हुए. मैच का नतीजा भारत के पक्ष में आया.
 
ms dhoni virat kohli 650, India vs England, INDvsENG
कप्तान विराट कोहली मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी से सलाह लेते रहे...

कटक वनडे में दी थी युवराज को रिव्यू लेने की सलाह
भारत और इंग्लैंड के बीच 19 जनवरी को कटक में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अंपायर ने युवराज सिंह को आउट करार दे दिया था लेकिन धोनी की सलाह ने उन्हें बचा लिया था. दरअसल, दूसरे वनडे में 41वें ओवर की आखिरी बॉल पर युवराज सिंह का विकेटकीपर बटलर ने कैच लपक लिया था. अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया लेकिन दूसरे छोर पर खड़े चौकस धोनी ने युवी को तुरंत डीआरएस लेने की सलाह दे डाली. फिर युवराज ने थर्ड अंपायर को डीआरएस के लिए इशारा किया. डीआरएस में साफ हुआ कि वह आउट नहीं हैं. युवराज तब 146 रन पर थे. बाद में वह अपनी पारी को 150 तक ले गए. इस तरह से धोनी ने आउट होने से बचा लिया.

टीम इंडिया की जीत में बुमराह, नेहरा की चमक में छिप गया इन 2 सितारों का कमाल
नागपुर टी-20 में टीम इंडिया के हीरो रहे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से जुड़ी 10 खास बातें...
 
ms dhoni pune odi
पुणे वनडे में धोनी ने कप्तान कोहली के इशारा करने से पहले रिव्यू मांग लिया था

पुणे वनडे में भी मांग लिया था रिव्यू
पुणे वनडे में धोनी ने कप्तान कोहली के इशारा करने से पहले रिव्यू मांग लिया था जिसकी चर्चा जोरों पर रही थी. कहा तो यह भी गया था कि धोनी अभी भी नहीं भूल पा रहे हैं कि वह कप्तान नहीं हैं. यह घटना इंग्लैंड की पारी के 27वें ओवर में हुई थी. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन क्रीज थे. गेंदबाज थे टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या. मॉर्गन और जो रूट के बीच साझेदारी लंबी (49 रन) हो चुकी थी. इंग्लैंड का स्कोर 157 रन तक पहुंच गया था. ओवर की अंतिम गेंद पर पांड्या ने मॉर्गन को चकमा दिया और गेंद उनके बल्ले को हल्के से छूते हुए विकेटकीपर धोनी के दस्तानों में समा गई. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन अंपायर सीके नंदन ने इस अपील को खारिज करते हुए नॉट-आउट करार दे दिया. फिर धोनी ने बगैर कोहली से पूछे अंपायर से रिव्यू मांग लिया. थर्ड अंपायर ने रीप्ले में पाया कि गेंद मॉर्गन के बल्ले से लगकर गई है और मैदान अंपायर नंदन को अपना फैसला बदलना पड़ा और मॉर्गन को पैवेलियन लौटना पड़ा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, भारत बनाम इंग्लैंड, क्रिकेट मैच, Cricket News In Hindi, Virat Kohli, MS Dhoni, India Vs England, Cricket Match, Mahendra Singh Dhoni
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com