
MS Dhoni, Suresh Raina Dance in Rishabh Pant Sister Sakshi Pant Wedding: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ मंगलवार शाम को ऋषभ पंत की बहन की शादी के लिए मसूरी पहुंचे. महेंद्र सिंह धोनी ने ऋषभ पंत के बहन की शादी में जमकर डांस किया है और उनके साथ टीम इंडिया के पूर्व साथी और चेन्नई सुपर किंग्स में भी यार रहे मिस्टर IPL सुरेश रैना भी जमकर थिड़कते हुए नजर आये, रैना भी अपनी पत्नी के साक्षी पंत की शादी में पहुंचे थे.

Photo Credit: @Sureshraina
Legacy this, legacy that... It's Dhoni.😭🫶♥️ pic.twitter.com/TyJgwdOUUZ
— Hustler (@HustlerCSK) March 11, 2025
साक्षी पंत बुधवार को अपने लंबे समय के प्रेमी अंकित चौधरी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. साक्षी ने पिछले साल 6 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्होंने अंकित के साथ सगाई कर ली है और अपने कैप्शन में हैशटैग नौ साल और अभी भी गिनती है, जो दर्शाता है कि वे नौ साल से साथ हैं.

Photo Credit: Sakshi Pant Insta
ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत व्यवसायी अंकित चौधरी से शादी कर रही हैं. दोनों ने लगभग नौ साल तक डेटिंग करने के बाद पिछले साल सगाई की थी. जनवरी 2024 में लंदन में जोड़े की सगाई समारोह में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी भी शामिल हुए थे. यूके में पढ़ाई करने वाली साक्षी के अपनी यात्रा की तस्वीरों और ट्रेंडी आउटफिट्स की बदौलत सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलोअर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं