विज्ञापन

मुंबई इंडियंस या चेन्नई सुपर किंग्स नहीं बल्कि इस टीम के नाम है आईपीएल में लगातार सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड, ऐसी है पूरी लिस्ट

Most Consecutive Wins in IPL: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में लगातार छह मैच जीते हैं, लेकिन उसके नाम आईपीएल में लगातार सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड नहीं है. यह रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम है.

मुंबई इंडियंस या चेन्नई सुपर किंग्स नहीं बल्कि इस टीम के नाम है आईपीएल में लगातार सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड, ऐसी है पूरी लिस्ट
Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है.

आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमों की नजरें जीत के साथ प्लेऑफ की राह आसान करने पर होगी. वहीं अगर मुंबई इस मैच में जीत जाती है तो वह एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी. बता दें, हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने लगातार इस सीजन लगातार छह मैच जीते हैं और अगर वह आज का मैच भी जीत जाती है तो वह आईपीएल में लगातार सबसे अधिक मैच जीतने के रिकॉर्ड में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बराबरी कर लेगी. 

आईपीएल में लगातार सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीमें (Most Consecutive Wins in IPL)

बता दें, आईपीएल में लगातार सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियंन मुंबई इंडियंस या चेन्नई सुपर किंग्स के नाम नहीं है. बल्कि यह रिकॉर्ड तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2014 सीजन में लगातार 10 मैच जीते थे और यह आज कर भी रिकॉर्ड है. इसके बाद लिस्ट में पंजाब है, जिसने 2013 में लगातार 8 मैच जीते थे.

आईपीएल में लगातार सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम
टीम का नाममैच जीतेसाल
कोलकाता नाइट राइडर्स102014
पंजाब किंग्स82013
चेन्नई सुपर किंग्स72013
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु72011
मुंबई इंडियंस 6*2025

टी20 में लगातार मैच जीतने का रिकॉर्ड (Most consecutive wins in T20)

बात अगर टी20 क्रिकेट की करें तो लगातार सबसे अधिक मुकाबलों में जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान की घरेलू टीम सियालकोट स्टैलियन्स के नाम है. सियालकोट स्टैलियन्स ने फरवरी 2006 से अक्टूबर 2010 के बीच लगातार 25 मुकाबले जीते हैं. इसके बाद लिस्ट में दूसरे स्थान पर भारत की घरेलू टीम कर्नाटक है, जिसने जनवरी 2018 से नवंबर 2019 के बीच लगातार 15 मैच जीते है. 

स्पेन ने फरवरी 2023 से अगस्त 2024 के बीच लगातार 15 मैच जीते हैं और वो लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है. इसके बाद न्यूजीलैंड की घरेलू क्रिकेट टीम ओटागो है, जिसने दिसंबर 2012 से सितंबर 2013 के बीच लगातार 14 मैच जीते हैं. इस लिस्ट में अगला नाम कोलकाता नाइट राइडर्स का है. 

कोलकाता ने  मई 2014 से अक्बूटर 2014 के बीच लगातार 14 मैच जीते थे. इसमें 10 मैच आईपीएल के थे, जबकि चार मुकाबले चैंपियंस लीग टी20 के थे. इसके बाद लिस्ट में अगला नाम सर्रे का है. सर्रे ने जून 2003 से अगस्त 2004 तक लगातार 13 मैच जीते हैं. मलेशिया और बरमूडा ने भी टी20 में लगातार 13 मैच जीते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: 11 मैचों में 13 अंक फिर भी प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी दिल्ली कैपिटल्स? पूर्व भारतीय ने दिया चौंकाने वाला दावा

यह भी पढ़ें: SRH vs DC: आखिर क्यों SRH ने मोहम्मद शमी को किया प्लेइंग इलेवन से बाहर? कोच डेनियल विटोरी के बयान ने मचाई सनसनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com