United States vs India, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मुकाबले में आज (12 जून) मेजबान टीम यूएसए का सामना भारतीय टीम के साथ है. ग्रुप की सबसे मजबूत टीम के खिलाफ मैच से पूर्व देश के जानें माने पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने यूएसए के मौजूदा कप्तान मोनांक पटेल से खास बातचीत की है.
स्पोर्ट्स तक की ओर साझा किए गए वीडियो में मोनांक को कहते हुए सुना जा सकता है, 'मैं बहुत एक्साइटेड हूं. सबका ड्रीम था इंडिया के खिलाफ खेलना. दुनिया की टॉप टीम है. हम सभी सालों से उन्हें आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए फॉलो कर रहे हैं. उनके सामने खेलना एक बड़ी बात है हमारे लिए.'
पटेल ने बातचीत के दौरान आगे बताया, 'मैं यूएसए में 2015 में आया. मेरे पास 2010 से ग्रीन कार्ड था. हालांकि, में यहां आता और जाता रहता था.' पटेल ने बताया वह गुजरात के लिए अंडर-15 और अंडर-19 टीम के लिए शिरकत कर चुके हैं. इस दौरान अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह उनके टीम मेट रह चुके हैं.
विक्रांत ने बातचीत के दौरान सवाल किया कि आप बुमराह के साथ खेल चुके हैं. वह अपनी टीम की तरफ से नया बॉल डालेंगे और आप अपने देश की तरफ से पारी का आगाज करेंगे. तो क्या आप बुमराह से कहेंगे, 'जस्सी भाई ध्यान रखना.'
सवाल को सुनकर मोनांक ने हंसते हुए कहा, 'जस्सी भाई को हंसते हुए ही बोलूंगा कि अच्छी कंपटीशन होगी. पहले से उनको कॉन्फिडेंस नहीं देना है. मोनांक का जवाब सुन विक्रांत ने कहा, 'की जस्सी भाई पिटाई करूंगा.' इसपर मोनांक ने भी हंसते हुए कहा, 'हां. हां जी.'
यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का टूटते-टूटते रह गया रिकॉर्ड, फिर भी ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं