पूर्व मुख्य चयनकर्ता और कोच मोहसिन खान ने कहा है कि यदि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद का चुनाव 2 नवंबर को होता है तो वह लड़ने के इच्छुक हैं।
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने पीसीबी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए पात्रता तय कर दी है, जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि कितने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चुनाव लड़ने के काबिल हैं।
इसके लिए दो अहम शर्तें यह हैं कि उम्मीदवार कम से कम स्नातक हो और टेस्ट या प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला हो।
इससे बोर्ड के कई पूर्व प्रमुखों के रास्ते वैसे ही बंद हो गए, जिसमें मौजूदा कार्यवाहक अध्यक्ष नजम सेठी शामिल है। इसके अलावा सरकार भी नौकरशाहों, सैन्य अधिकारियों या व्यवसायियों की अध्यक्ष पद पर अब नियुक्ति नहीं कर सकती। मोहसिन ने कहा कि वह चुनाव लड़ने के योग्य हैं और यदि उन्हें हालात सही लगते हैं तो वह चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा, कई लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं पीसीबी अध्यक्ष बनना चाहता हूं और मेरा जवाब यही है कि यदि हालात पैदा होते हैं और मुझे लगता है कि मैं लड़ सकता हूं तो जरूर लड़ूंगा। मुझे लगता है कि पूर्व खिलाड़ी पाकिस्तान में बेहतर प्रशासक हो सकते हैं। अन्य संभावित दावेदारों में पूर्व कप्तान आमिर सोहेल, रमीज राजा, इंतिखाब आलम, हारून रशीद हो सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं