
Bowler who gave most runs in 1 IPL Match: आईपीएल 2024 का 40वां मुकाबला 24 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में गुजरात के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की जमकर कुटाई हुई. उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 18.20 की औसत से 73 रन खर्च कर दिए. इस बीच उन्हें सफलता भी हाथ नहीं लगी. दिल्ली में हुई जमकर कुटाई के बाद मोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह आईपीएल इतिहास के एक मुकाबले में सबसे अधिक रन लुटाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
दिल्ली और गुजरात मुकाबले में जरुर मोहित शर्मा की जमकर धुनाई हुई है और उनके नाम आईपीएल के एक मुकाबले में सर्वाधिक रन खर्च करने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, लेकिन कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं जिन्होंने शर्मा की ही तरह आईपीएल के एक मुकाबले में जमकर रन लुटाएं हैं. बात करें उन गेंदबाजों के बारे में तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-
बासिल थम्पीमोहित शर्मा से पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड बासिल थम्पी के नाम दर्ज था. थम्पी ने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से शिरकत करते हुए आरसीबी के खिलाफ 70 रन लुटा दिए थे. मौजूदा समय में वह आईपीएल के एक मुकाबले में सर्वाधिक रन लुटाने के मामले में दूसरे स्थान पर काबिज पर हैं.
यश दयालआरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा थे. यहां उन्होंने केकेआर के खिलाफ एक मुकाबले में 69 लुटा दिए थे. इस मैच में रिंकू सिंह ने उनके एक ओवर में 5 छक्के लगाए थे.
रीस टॉपलीखास लिस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली का भी नाम आता है. टॉपली जारी सीजन में आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं. यहां एक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने उनकी जमकर खबर ली थी. हाल यह था कि उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 68 रन लुटा दिए थे.
यह भी पढ़ें- बस यह काम और Royal Challengers Bangalore को मिल जाएगा प्लेऑफ का टिकट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं