विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2021

WTC Final: मोहम्मद सिराज ने कहा- विलियमसन के लिए बनाया है खास 'प्लान', ऐसे करेंगे आउट

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है

WTC Final: मोहम्मद सिराज ने कहा- विलियमसन के लिए बनाया है खास 'प्लान', ऐसे करेंगे आउट
WTC Final में विलियमसन को आउट करने के लिए सिराज ने बना ली है रणनीति

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. सिराज ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले ऐतिहासिक फाइनल में कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को आउट करने की भऱपूर कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरी रणनीति विलियमसन को परेशान करने की होगी. मैं एक ही जगह पर गेंद लगातार करूंगा जिससे बल्लेबाज पूरी तरह से बोर हो जाए और गलती करने पर मजबूर हो जाए. उन्हें एक ही जगह पर गेंद करके मैं उनसे शॉट मारने के लिए मजबूर कर दूंगा, जिससे उनका विकेट मुझे मिल सके. 

राशिद खान बोले- PSL के लिए तैयार, तो बेन कटिंग की बीवी ने कहा- वहां जाकर उस लड़की को 'Hi' कहना..'

बता दें कि हाल के समय में सिराज ने अपनी गेंदबाजी से फैन्स का दिल जीतने में सफल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्होंने गजब की गेंदबाजी की थी,. सिराज ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर किए अपने पऱफ़ॉर्मेंस से एक कदम और आगे आना चाहते हैं. बता दें कि विलियमसन को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का दीवार माना जाता है. भारत के खिलाफ विलियमसन हार और जीत का अंतर पैदा कर सकते हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाज कीवी कप्तान को जल्द आउट करने की रणनीति पर अभी से काम कर रहे हैं. 

भारतीय टीम के खिलाड़ी इस समय क्वारंटीन में हैं. 2 जून को भारतीय खिलाड़़ी इंग्लैंड रवाना होंगे. इंग्लैंड पहुंचने के बाद सभी को सख्त क्वारंटीन में रहना होगा. क्वारंटीन समय को पूरा करने के बाद ही भारतीय टीम अभ्यास के लिए होटल कमरे से बाहर आएगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय तेज गेंदबाज काफी अहम साबित हो सकते हैं. 

ऐसे भाईयों की जोड़ी जो 'छक्के' लगाकर ही शतक पूरा करते थे

देखना अब दिलचस्प होगा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक फाइनल में सिराज भारतीय प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना पाते हैं या नहीं. भारतीय टीम में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और सिराज जैसे तेज गेंदबाज हैं.यदि भारतीय टीम 3 तेज गेंदबाज के साथ उतरेगी तो कौन तेज गेंदबाज बाहर बैठेगा यह वक्त ही बताएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com