विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2024

मोहम्मद शमी ने शुरू की गेंदबाजी, जल्द हासिल करेंगे पूर्ण फिटनेस, इस सीरीज से करेंगे वापसी

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट के लिए यह अच्छी खबर है कि शमी करीब छह महीने के बाद फिर से गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं

मोहम्मद शमी ने शुरू की गेंदबाजी, जल्द हासिल करेंगे पूर्ण फिटनेस, इस सीरीज से करेंगे वापसी
Mohammed Shami: शमी का ताजा अपडेट भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है
नई दिल्ली:

Mohammed Shami starts bowling: पिछले साल भारत में खेले गए विश्व कप के बाद से ही चोटिल होकर टीम सक्रिय क्रिकेट से बाहर चल रहे और इन दिनों सानिया मिर्जा (Sania Mirza)  के साथ सोशल मीडिया पर तैर रहीं खबरों को लेकर चर्चा में चल रहे पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने एक बार फिर से गेंद उठा ली है. कुछ महीने पहले शमी की सर्जरी हुई थी और उसी के बाद से वह पुनर्वास कार्यक्रम से गुजर रहे थे. शमी ने पिछले दिनों काफी समय अपने फॉर्म हाउस पर गुजारा, लेकिन अब छह महीने के ब्रेक के बाद शमी ने बॉलिंग शुरू क दी है. शमी ने अपनी हालिया स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की ट्रेनिंग की जानकारी को साझा किया. वर्ल्ड कप में जलवा बिखरने वाले शमी यहां स्पोर्ट्स साइंस और मेडिसिन के हेड डा. नितिन पटेल की कड़ी निगरानी में ट्रेनिंग कर रहे हैं. 

शमी ने शुरू कर दी है गेंदबाजी

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार एक्सपर्ट्स की निगरानी में शमी ने फिर से गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. उम्मीद है कि कुछ दिन बाद एनसीए इस पेसर को फिटनेस सर्टिफिकेट जारी कर देगा. उनसे पहले ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने भी एनसीए में जमकर पसीना बहाते हुए फिटनेस पर काम किया था. विश्व कप के बाद से ही सक्रिय क्रिकेट से दूर चल रहे शमी का जोर भी इस समय शरीर पर ज्यादा लोड न देने का का है. और उन पर निगरानी रख रहे एक्स्पर्ट्स भी इस पेसर से नेट पर ज्यादा गेंदबाजी कराने के बजाय ऐसी एक्सरसाइजों पर ज्यादा जोर दे रहे हैं, जो उनके स्टेमिनना और लचीलेपन को और निखार सकें. 

इस सीरीज से वापसी करेंगे पेसर

मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज से वापसी करेंगे. BCCI सचिव जय शाह ने पहले से ही इस बात का खुलासा कर दिया था कि शमी सितंबर में वापसी करने जा रहे हैं. अब यह देखने की बात होगी कि वापसी से पहले शमी अगले तीन महीनों में मैच फिटनेस हासिल करने लिए क्या प्लानिंग अमल में लाते हैं. शमी ने 19 नवंबर के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है. शाह ने कहा था, "शमी के  बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली घरेलू सीरीज से वापसी की संभावना है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com