विज्ञापन

IPL 2025: "थोड़ा ज्ञान अपने..." संजय मांजरेकर पर जमकर बरसे मोहम्मद शमी, ऑक्शन से पहले इंस्टाग्राम स्टोरी हुआ वायरल

Mohammed Shami Angry on Sanjay Manjrekar: शमी ने आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर रजिस्ट्रेशन कराया है.

IPL 2025: "थोड़ा ज्ञान अपने..." संजय मांजरेकर पर जमकर बरसे मोहम्मद शमी, ऑक्शन से पहले इंस्टाग्राम स्टोरी हुआ वायरल
Mohammed Shami Statement on Sanjay Manjrekar

Mohammed Shami Angry on Sanjay Manjrekar: पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की हालिया चोटों और आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Mega Auction 2025) मेगा-ऑक्शन पर उनके प्रभाव के बारे में खुलकर बात की थी और कहा था कि फ्रेंचाइजियों को सीजन के दौरान संभावित ब्रेकडाउन के बारे में चिंता होगी. मांजरेकर ने कहा था कि इसी कारण से आगामी आईपीएल 2025 मेगा-ऑक्शन में शमी की कीमत कम कर दी जाएगी. हालांकि मांजरेकर को इस बात में कोई संदेह नहीं है कि नीलामी में शमी के बाद कई टीमें होंगी, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि यह तेज गेंदबाज 6.25 करोड़ रुपये से अधिक की रकम हासिल कर पाएगा, जो उन्हें आईपीएल 2022 की नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने हासिल की थी.

शमी ने ऐसे किया पलटवार 

संजय मांजरेकर के बयान पर पलटवार करते हुए मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने नाराजगी जाहिर की "बाबा की जय. थोड़ा सा ज्ञान अपने भविष्य के लिए भी बचा लो काम आएगा संजय जी. किसी को भविष्य जानना हो तो सर से मिले. अगर कोई अपना भविष्य जानना चाहता है तो संपर्क करें 'बाबा जी',' शमी ने मांजरेकर का मजाक उड़ाते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा.

संजय मांजरेकर ने शमी को लेकर कहा 

"टीमों की दिलचस्पी निश्चित रूप से होगी, लेकिन शमी की चोट के इतिहास को देखते हुए और इस हालिया चोट को ठीक होने में काफी समय लगा. सीजन के दौरान संभावित ब्रेकडाउन के बारे में हमेशा चिंता रहती है. अगर कोई फ्रेंचाइज भारी निवेश करती है और फिर सीजन के बीच में उसे खो देती है, तो उनके विकल्प सीमित हो जाते हैं. इस चिंता के कारण उनकी कीमत में गिरावट आ सकती है,"

शमी ने आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्हें 2022 में गुजरात टाइटन्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. कैश-रिच टूर्नामेंट के 2023 सीज़न में, शमी ने 17 पारियों में 8.04 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट लिए और सीज़न में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर पर्पल कैप जीता था.

(ANI इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com