Mohammed Shami Emotional Post: वर्ल्ड कप 2023 के समाप्त होने के करीब एक साल बाद मोहम्मद शमी मध्य प्रदेश के खिलाफ मैदान में उतरे थे. सबकी नजर उनके उपर टिकी हुई थी. लोग यह देखने को उत्सुक थे कि उनका जांबाज गेंदबाज पहले की तरह ही जोश से भरा हुआ है या उसकी विकेट लेने की भूख खत्म हो गई है. शमी ने एमपी के खिलाफ गेंद और बल्ले से गदर मचाते हुए इसका जवाब सबको दे दिया है.
रणजी ट्रॉफी के तहत मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच खेले गए मुकाबले में शमी ने धारधार गेंदबाजी करते हुए कुल सात विकेट चटाए. यही नहीं बल्लेबाजी के दौरान भी उनका बल्ला जमकर चला. टीम के लिए उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 39 रनों का योगदान दिया. जिसके बदौलत बंगाल की टीम एमपी के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 11 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही.
🙌🔥 What a match to remember! A thrilling 11-run victory for Bengal in the Ranji Trophy! 🏏💥
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) November 16, 2024
Every wicket, every run, and every moment on the field is dedicated to YOU – my incredible fans. Your love and support keep me motivated to give my best every single time. Let's make… pic.twitter.com/QWbvh4Isu9
एमपी के खिलाफ अपने प्रदर्शन से खुश हैं शमी
मध्य प्रदेश के खिलाफ मिली रोमांचक जीत से मोहम्मद शमी काफी खुश हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए लिखा है, ''यादगार मैच! रणजी ट्रॉफी में बंगाल की रोमांचक 11 रन से जीत!''
34 वर्षीय ने शमी ने अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए आगे कहा, ''हर विकेट, हर रन और मैदान पर बिताया प्रत्येक पल आपके लिए है. आपका प्यार और समर्थन मुझे हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करता है. आइए इस सीजन को हमेशा के लिए यादगार बनाएं!''
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं शमी
मध्य प्रदेश के खिलाफ कहर बरपाती प्रदर्शन के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में शामिल किया जाता है. शमी ने देश के लिए रेड बॉल क्रिकेट में अबतक कुल 64 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 122 पारियों में 27.71 की औसत से 229 सफलता हाथ लगी है. शमी को उनके साथी खिलाड़ी प्यार से 'लाला' उपनाम से पुकारते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं