Mohammad Yousuf makes huge statement: ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब पाकिस्तान क्रिकेट में कप्तानी को लेकर 2 खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव की बात सामने आ रही है. मौजूदा समय में बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. इसकी मेन वजह कप्तानी है. इनसे पहले भी कप्तानी को लेकर इतिहास में पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर आमने सामने हो चुके हैं. साल 2009 में भी कुछ ऐसा ही वाक्या देखने को मिला था. उस दौरान ग्रीन टीम की अगुवाई दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान कर रहे थे. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद युसुफ ने अब उस बड़े रहस्य से पर्दा उठाया है. उनका कहना है कि यूनुस को 2009 में कप्तानी पद से हटाने के लिए शाहिद अफरीदी ने नहीं बल्कि मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक ने साजिश रची थी.
एआरवाई न्यूज एजेंसी के साथ हुई बातचीत के दौरान मोहम्मद युसुफ ने कहा, 'यूनुस खान के खिलाफ सभी खिलाड़ियों को लेकर मिस्बाह उल हक आए थे. उन्हें यूनुस की कप्तानी से परेशानी हो रही थी. शाहिद अफरीदी इस मामले में थे ही नहीं. उन्हें तो बुलाया गया था. एक बार जब सब लोग एकत्रित हो गए तो यह निर्णय लिया गया कि अफरीदी को भी बुलाया जाए. जिसके बाद बाद उनको कॉल किया गया.'
Shahid Afridi didnʼt take the OATH, he wasn't even in the room. Misbah & Malik were masterminds behind revolt against Younis Khan. Now watch this first and till then keep your mouth shut y'all.#ShahidAfridi @SAfridiOfficial pic.twitter.com/QaYt5JMt82
— Maham Gillani (@DheetAfridian) June 19, 2024
पूर्व क्रिकेटर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'इसके बाद शोएब मलिक ने वहां उपस्थित लोगों से कहा कि वह (शाहिद अफरीदी) आ रहे हैं. उनसे कुरान पर हाथ रखने को कहा जाए. जिससे बाद वह अपनी बात से मुकर ना सकें. यही वजह थी कि उस दौरान सभी लोगों ने कुरान पर हाथ रखकर कसम खाई थी.'
मोहम्मद युसुफ ने यूनुस खान और मिस्बाह उल हक के विवाद के पीछे की वजह भी बताई. उन्होंने कहा, 'एक मैच में टीम को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी, लेकिन उस मैच में मिस्बाह ने काफी स्लो खेला था. इससे कप्तान यूनुस खान उनसे काफी नाराज थे और पूछा आपने इतना स्लो क्यों खेला? इसपर मिस्बाह ने जवाब देते हुए कहा कि पिछले मुकाबले में आपने भी तो काफी धीमी पारी खेली थी.'
मोहम्मद युसुफ के मुताबिक यूनुस खान एक सख्त कप्तान थे और सभी खिलाड़ियों के साथ काफी सख्ती करते थे. यही वजह थी कि सभी खिलाड़ियों को उनके एट्टीट्यूड से दिक्कत था. आपको बता दें पाकिस्तान की टीम ने अबतक एक बार टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया है. यह खिताब टीम को यूनुस खान की अगुवाई में ही प्राप्त हुआ था.
यह भी पढ़ें- हारिस रऊफ को मिला अपने सबसे बड़े खिलाड़ी का साथ, बुरे फैन की कुछ इस तरह लगाई क्लास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं