विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2020

Mohammad Kaif ने अद्भुत कैच लेते हुए शेयर किया Video, फिर इस वजह से पूर्व क्रिकेटर को कहा 'Sorry"

मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान एक बेहतरीन कैच लेते हुए नजर आ रहे हैं.

Mohammad Kaif ने अद्भुत कैच लेते हुए शेयर किया Video, फिर इस वजह से पूर्व क्रिकेटर को कहा 'Sorry"
मोहम्मद कैफ ने वीडियो शेयर कर हेमंग बदानी को कहा सॉरी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मोहम्मद कैफ ने शेयर किया कैच लेते हुए पुराना वीडियो
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में लपका था हैरत भरा कैच
पूर्व क्रिकेटर हेमंग बदानी को कहा फिर सॉरी

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान एक बेहतरीन कैच लेते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर कर कैफ ने कैप्शन में हेमंग बदानी (Hemang Badani) को सॉरी लिखा है. दरअसल जिस कैच का वीडियो कैफ ने शेयर किया है उसमें हेमंग बदानी भी कैच लेने के लिए दौड़ते हैं लेकिन कैफ झपटता मारकर कैच को ड्राइव लगाकर लपक लेते हैं. इस वीडियो में कैफ के बेहतरीन फील्डर होने का सबूत भी मिलता है. बता दें कि यह मैच 2004 में कराची में खेले गए वनडे मैच का है. इस वीडियो में कैफ पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक का कैच लेते हुए नजर आ रहे हैं. कराची में खेले गए इस वनडे मैच को भारत ने 5 रन से जीता था. कैफ के द्वारा लपके गई इस कैच ने भी मैच में नया मोड़ दिया था और आखिर में भारत को जीत मिली थी. 

इस मैच में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) शतक से चूक गए थे और 99 रन पर आउट हुए थे. द्रविड़ के अलावा सहवाग ने 57 गेंद पर 79 रन बनाए थे और वहीं, बल्लेबाजी करते हुए कैफ ने 46 रन बनाए थे. कप्तान गांगुली ने 47 गेंद पर 45 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 349 रन बनाए थे और पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 344 रन ही बना सकी थी.

ये भी पढ़ेऐसे क्रिकेटर जिन्होंने टेस्ट में भारत की ओर से किया डेब्यू, बाद में पाकिस्तान की तरफ से खेले

गौरतलब है कि मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) भारत के बेहतरीन फील्डरों में गिने जाते हैं. बल्लेबाजी से ज्यादा कैफ को उनकी फील्डिंग के लिए ही भारतीय टीम में जगह मिलती थी. कैफ ने भारत के लिए 125 वनडे मैच खेले और इस दौरान 55 कैच लेने में सफल रहे. टेस्ट में 14 कैच कैफ ने अपने टेस्ट करियर में लपके हैं. 

Mohammad Kaif को खासकर नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल के लिए याद किया जाता है. जब उन्होंने फाइनल में 87 रनों की यादगार पारी खेली थी. उस पारी को आज भी वनडे क्रिकेट का सबसे बेहतरीन पारी के तौर पर याद किया जाता है. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: