Mohammad Kaif on Mayank Yadav: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में लखनऊ (LSG vs MI) के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav in IPL 2024) की वापसी हुई. लेकिन उन्हें अपने स्पेल के बीच में ही मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा है. Mayank Yadav ने 3.1 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 31 रन देकर 1 विकेट लिए. बता दें कि चोटिल होने का कारण मयंक आईपीएल में कुछ मैच नहीं खेल पाए थे. वहीं, अब उन्होंने वापसी की लेकिन अपना पूरा स्पेल नहीं फेंक पाए, जिसके कारण एक बार फिर उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हए. कई फैन्स मानना है कि क्या मयंक पूरी तरह से फिट नहीं थे. क्या फ्रेंचाइजी ने अपने फायदे के लिए अनफिट मयंक को मैच में उतराया है. इन सभी कयासों के बीच भारत के पूर्व दिग्गज मोहम्मद कैफ भी भड़क गए हैं. कैफ ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लखनऊ फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई से खास अपील भी कर डाली है.
ये भी पढ़े- Team India: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
कैफ का मानना है कि मयंक एक प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं, वो भारत के सबसे तेज गेंदबाज हैं. उनके करियर के साथ खिलबाड़ नहीं होना चाहिए. कैफ ने अपनी बात रखते हुए कहा, " देखिए मेरी गुजारिश है, धरोहर है मयंक यादव. अगर वो फिट नहीं है तो उनको फोर्स मत करो मैच के लिए. मुझे लगा कि उनको फोर्स किया गया, बॉलिंग के बीच में फिर बाहर चले गए. मेरी हाथ जोड़ के अपील है कि , उन्हें पूरा फिट होने दें. यदि अनफिट खेलेंगे तो उनके लिए करियर थ्रेटिंग इंजरी बन सकती है. उनको पुश कर रहे हो और वह फुल्ली फिट हो नहीं पा रहे. किसी की जिंदगी से मत खेलो करियर इंजरी बन सकती है. उसका ख्याल रखें."
Mayank Yadav left the field again. Did LSG rush him after injury break? Indian cricket needs to preserve him, he's a precious talent who bowls at 150 kph consistently. pic.twitter.com/yudtbMdeKO
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 30, 2024
कैफ ने अपनी राय देते हुए लिखा, "मयंक यादव फिर से मैदान से बाहर चले गए.. क्या चोट के बाद LSG ने मैदान में लाने के लिए जोर दिया है? भारतीय क्रिकेट को उन्हें बचाए रखने की जरूरत है, वह एक अनमोल प्रतिभा हैं जो लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं." बता दें कि मयंक आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं. उन्हें भारत का अगला सुपरस्टार गेंदबाज माना जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं