विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2016

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ करेंगे रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ टीम की कप्तानी

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ करेंगे रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ टीम की कप्तानी
मोहम्मद कैफ की फाइल तस्वीर
रायपुर: पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को आगामी रणजी ट्रॉफी सत्र के लिए छत्तीसगढ़ की राज्य क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ की टीम इस टूर्नामेंट में पदार्पण करेगी।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अधिकारियों और कोच सुलक्ष्ण कुलकर्णी के साथ फोटो ट्विटर पर डालते हुए कैफ ने लिखा, 'छत्तीसगढ़ का पहला कप्तान नियुक्त होने की खुशी है। नई रोमांचक यात्रा, युवा प्रतिभा के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं।'
  वर्ष 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कैफ भारत की ओर से पिछली बार 10 साल पहले खेले थे और अब घरेलू क्रिकेट में अधिक नजर आते हैं।

कैफ ने भारत की ओर से 13 टेस्ट में 624 रन बनाए हैं, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ 148 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 125 वनडे मैचों में 2753 रन भी बनाए।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्मद कैफ, रणजी क्रिकेट, छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम, Mohammad Kaif, Ranji Trophy, Cricket, Chhattisgarh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com