
Mohammad Amir Viral video PSL 2024: पाकिस्तानी सुपरलीग (PSL 2024) में एक ऐसा नजारा देखने को मिला है जिसने फैन्स को हैरान कर दिया है. दरअसल, अपने ही देश के फैन्स के द्वारा आमिर को अपमान झेलना पड़ा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें आमिर (Mohammad Amir) को पाकिस्तानी फैन्स "फिक्सर-फिक्सर" कहकर चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं जिसके बाद गेंदबाज का माथा ठनक जाता है.आमिर फैन के कहे शब्दों पर रिएक्ट करते हैं और फैन से उलझते हुए नजर आते हैं. हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी आमिर को आगे जाने से रोकते हुए दिखाई पड़ते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
This is a very bad Culture ,Fans should be respectable towards player, specially for a player like Amir who had done soo much for Pakistan ... He is Pakistan's pride pic.twitter.com/09CBJSz3AE
— Huzaifa khan (@HuzaifaKhan021) March 11, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही आमिर दर्शक दीर्घा के करीब से निकलकर मैदान पर जाते हैं वैसे ही दर्शक दीर्घा में मौजूद शख्स आमिर को "फिक्सर-फिक्सर" कहकर ताना मारने लगता है. जिसे सुनकर आमिर गुस्से में आ जाते हैं. आमिर उस शख्स से भिड़ने भी लग जाते हैं. फिर साथी खिलाड़ी बीच में आकर आमिर को वहां से ले जाते हैं. बता दें कि साल 2010 में आमिर स्पॉट फिक्सिंग में फंसे थे. जिसके चलते आईसीसी ने तेज गेंदबाज पर बैन लगाया था. यही कारण है कि फैन्स आज भी आमिर को फिक्सर कहकर उनको ताना मारते रहते हैं.
हाल ही में आमिर ने आरोप लगाया था कि मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर ने एक मैच के दौरान उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें गलत तरीके से स्टेडियम से बाहर निकाल दिया. आमिर ने सोशल मीडिया पर अपने आरोप लगाए और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ को भी अपने पोस्ट में टैग किया था. आमिर ने लिखा था "मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर के अस्वीकार्य व्यवहार से हैरान हूं, जिन्होंने कथित तौर पर मेरे परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया, अहंकारपूर्वक मैदान के स्वामित्व का दावा किया और एक मैच के दौरान उन्होंने अन्यायपूर्ण तरीके से मेरे परिवार को बाहर कर दिया. सत्ता का यह दुरुपयोग असहनीय है. उन्होंने अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई का आग्रह भी किया था." जिसके के दिन बाद आमिर ने फिर से पोस्ट शेयर किया औरइस मुद्दे पर एक अपडेट दिया था.
यह भी पढ़ें: BCCI सचिव जय शाह ने मोहम्मद शमी पर दी बड़ी अपडेट, बताया कब कर पाएंगे वापसी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "भारत ने हमें उस तरह से..." ब्रेंडन मैकुलम ने सीरीज में शर्मनाक हार के बाद बैजबॉल पर दिया बड़ा बयान
आमिर ने लिखा, " मेरे मामले पर मुख्यमंत्री @मरियमशरीफ का कीमती समय निकालने के लिए बहुत आभारी हूं, सभी गलतफहमी को मुल्तान के उपायुक्त ने स्वयं दूर कर दिया है, मैं ईमानदारी से इसकी सराहना करता हूं और आपको अपनी शुभकामनाएं देता हूं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं