Weather Update: केरल के रास्ते दक्षिण भारत में पहुंचे मानसून के कारण केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा में झमाझम बारिश हो रही है. शनिवार देर रात दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल में भी आंधी, बारिश का दौर देखने को मिला. मौसम में आए बदलाव से राजस्थान भी अछूता नहीं रहा. राजस्थान के भी कई इलाकों में शनिवार रात तेज धूल भरी आंधी आई और बारिश हुई जिससे लोगों को तेज गर्मी से फौरी राहत मिली. लेकिन इसके बाद भी रविवार को देश में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया. अब आप सोच रहे होंगे आंधी-बारिश से जहां जगह-जगह तापमान में गिरावट दर्ज हुई तो वो कौन से शहर रहे जहां पारा 45 के पास पहुंचा. आइए जानते है रविवार 25 मई को देश का कौन सा शहर सबसे ज्यादा तपा.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी डाटा में बताया गया कि रविवार को देश में सबसे गर्म राजस्थान के जोधपुर जिले का फलोदी रहा. वही फलोदी जो सट्टा बाजार के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. रविवार को फलोदी में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जो पूरे देश में सबसे अधिक था.
तीसरे स्थान जैसलमेर रहा. जैसलमेर में रविवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जबकि चौथे स्थान पर जोधपुर रहा, जोधपुर में अधिकतम पारा 42.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का यह आंकड़ा बताता है कि शनिवार को आंधी-बारिश होने के बाद भी रविवार को पश्चिमी राजस्थान बुरी तरह तपता रहा.

मालूम हो कि शनिवार रात राजस्थान में आई आंधी-बारिश से खैरथल-तिजारा जिले में दीवार गिरने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात आई तेज आंधी से भिवाड़ी कस्बे में एक दीवार गिर गई. मलबे में दबने से 21 वर्षीय सुमाया और उसकी एक वर्षीय बेटी की मौत हो गई. घटना में उसका पति घायल हो गया जिसका इलाज जारी है.
बीकानेर में तूफान के कारण बिजली के कई खंभे उखड़ गए और होर्डिंग, बिजली के तारों पर गिर गए. हालांकि, बाद में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई. सीकर के एक गांव में तूफान के कारण बिजली का खंभा गिर गया जिससे आपूर्ति बाधित हुई.इसी तरह, बाड़मेर और जैसलमेर में भी धूल भरी आंधी आई जिससे आम जन जीवन प्रभावित हुआ.
इससे पहले शनिवार को बाड़मेर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.3 डिग्री अधिक है. वहीं, बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान बारां के अंता में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
विभाग ने सोमवार को जयपुर, बाड़मेर और बीकानेर में भीषण गर्मी का ‘रेड अलर्ट', जोधपुर के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' और नागौर, पाली, जालौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट' जारी किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं