
मिताली राज वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वी.चामुंडेश्वरनाथ ने भेंट की मिताली राज को यह कार
वर्ल्डकप के दौरान मिताली ने पूरे किए थे वनडे में 6 हजार रन
फाइनल में इंग्लैंड से 9 रन से हार गई थी भारतीय टीम
मिताली ब्रिस्टल में 12 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला वर्ल्डकप मैच के दौरान महिला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में छह हजार रन पूरे करने वाली पहली बल्लेबाज बनी थीं.
यह भी पढ़ें : मिताली राज बोलीं, महिला आईपीएल के आयोजन का यह सही समय
यह पहली बार नहीं है जब चामुंडेश्वरनाथ ने मिताली को लग्जरी कार भेंट की है. शहर के रहने वाले इस खेल प्रशासक ने 2005 में वर्ल्डकप फाइनल में पहुंचने पर भी 2007 में मिताली को कार दी थी. खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए मिताली ने चामुंडेश्वरनाथ की तारीफ की.
वीडियो : दिलों को जीतने में सफल रही मिताली की टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्डकप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ नौ रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. टीम को हालांकि फाइनल में जगह बनाने के लिए चौतराफ सराहना मिली थी. गोपीचंद ने भी अच्छे प्रदर्शन के लिए मिताली की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘टीम ने जो किया वह शानदार है। आप (मिताली) सभी के लिए प्रेरणा बनी.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं