
- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेलने का रिकॉर्ड हासिल किया है.
- मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले हैं.
- स्टार्क टेस्ट करियर के 100वें मैच में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें और पहले तेज गेंदबाज बने हैं.
Mitchell Starc: टेस्ट करियर में 100 मैच खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी बात होती है. टेस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 100 टेस्ट मैच खेल लिए हैं. बता दें कि स्टार्क टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जिनके नाम 100 मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. स्टार्क से पहले वसीम अकरम (Wasim Akram) और चमिंडा वास (Chaminda Vaas)ने टेस्ट में 100 मैच खेलने का कमाल किया था.

इसके अलावा स्टार्क टेस्ट करियर के 100वें मैच में पांच विकेट हॉल करने वाले दुनिया के पांचवें और पहले तेज गेंदबाज भी बने हैं. ऐसे में जानते हैं ऐसे पांच गेंदबाजों के बारे में जिनके नाम 100वें टेस्ट में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.

शेन वार्न vs साउथ अफ्रीका, 2002
साल 2002 में जोहान्सबर्ग टेस्ट वार्न के करियक का 100वां मैच था. इस टेस्ट मैच में वार्न ने 113 रन देकर 5 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. शेन वार्न के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम यह टेस्ट मैच जीतने में सफल हो गई थी.

अनिल कुंबले vs श्रीलंका, 2005
2005 में कुंबले ने अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था. अपने 100वें टेस्ट में कुंबले ने भी 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की थी. तब कुंबले ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के केवल दूसरे गेंदबाज बने थे.

मुथैया मुरलीधरन vs बांग्लादेश, 2006
श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला था. अपने 100वें टेस्ट मैच में मुरलीधरन ने 5 विकेट लेने में सफल रहे थे. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में मुरलीधरन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

रविचंद्रन अश्विन vs इंग्लैंड, 2024
भारत के अश्विन ने भी अपने 100वें टेस्ट में 5 विकेट लेने का कमाल किया था. 2024 में अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला और 5 विकेट हॉल करने का कमाल करने में सफल रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं