
Mitchell Starc on ROHIT SHARMA: टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की थी. रोहित ने खासकर मिचेल स्टार्क के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली थी. इस मैच से पहले स्टार्क के खिलाफ रोहित का परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा था. खासकर बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ रोहित जल्दी आउट हो जाया करते थे. लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हिट मैन ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी और उनके एक ओवर में 29 रन बटोरे थे. अब रोहित की करिश्माई बल्लेबाजी को लेक स्टार्क ने रिएक्ट किया है.
स्टार्क ने बताया है कि कैसे रोहित ने उनके खिलाफ इतनी तेज अंदाज में बल्लेबाजी की थी. इसके पीछे अहम कारण क्या रहा था. विलो टॉक पॉडकास्ट में दिए अपने इंटरव्यू में स्टार्क ने कहा कि, 'मैंने उनके खिलाफ बहुत खेला है. उनका टूर्नामेंट अच्छा रहा, मुझे लगता है कि उन्होंने सेंट लूसिया में भी हवा को निशाना बनाया. यह एक छोर था जो दूसरे की तुलना में बहुत अधिक रन गए. मुझे लगता है कि मैंने पांच खराब गेंदें खेलीं और उन्होंने उन सभी पर छक्के मारे'. यानी स्टार्क ने सीधे तौर पर कहा है कि हवा का फायदा उठाकर रोहित ने मेरी गेंदों पर प्रहार किया था.
Mitchell Starc acknowledged Rohit Sharma's brilliance at the ICC Men's #T20WorldCup 2024 🙌
— ICC (@ICC) July 14, 2024
More ➡️ https://t.co/HHADr50WuS pic.twitter.com/ZCNyhPX6Mr
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में हिट मैन अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे. रोहित ने 41 गेंदों पर 7 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 92 रनों की तूफानी पारी खेली थी. भारतीय टीम इस मैच को 24 रनों से जीतने में सफल रही थी. रोहित की आतिशी पारी के दम पर भारत ने 206 रन बनाए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 181 रन ही बना सकी थी. रोहित को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. वहीं, ,फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी-20 का खिताब जीता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं