विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2016

मिचेल स्टार्क आईसीसी वर्ल्ड T20 कप से बाहर?

मिचेल स्टार्क आईसीसी वर्ल्ड T20 कप से बाहर?
मिचेल स्टार्क (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईसीसी वर्ल्ड T20 कप से बाहर हो सकते हैं। स्टार्क ने खुद अपनी वापसी पर संदेह जताया है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए स्टार्क के पैर में चोट लगी थी।

स्टार्क ने पैर की सर्ज़री के बारे में बताया, 'सर्ज़री की सभी रिपोर्ट ठीक हैं। मैं पैर का घाव भरने का इंतजार करना चाहता हूं। टखने को मोड़ने में कोई परेशानी नहीं हो रही है और आने वाले समय में उम्मीद करते हूं कि अभ्यास कर सकूं।'

वर्ल्ड T20 कप में वापसी पर स्टार्क ने संदेह जताते हुए कहा, 'मैं वापसी से पहले यह तय कर लेना चाहता हूं कि मैं सौ फीसदी फिट हूं। अगर मैं पहले की तरह जल्दबाजी करूंगा तो फिर मुझे एक मैच के बाद अनफिट होकर बाहर बैठना पड़ेगा जो मैं नहीं चाहता।'

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक पांच बार वर्ल्ड T20 वर्ल्ड कप खेले हैं और कभी भी खिताब नहीं जीता। अगर स्टार्क फिट नहीं हो सके तो कंगारू टीम को बड़ा नुकसान हो सकता है। 25 साल के स्टार्क 2015 में क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इतना ही नहीं, उनकी चोट को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पहले कह चुकी है कि स्टार्क की वापसी में कोई जल्दबाजी नहीं होगी।

दो साल लगातार बिना ब्रेक के क्रिकेट खेलने के बाद चोटिल स्टार्क को भरोसा है कि वे पूरी तरह से फिट होकर वापसी करेंगे। गेंदबाज ने कहा, 'मैंने करीब दो साल तक बिना ब्रेक के क्रिकेट खेला है और मुझे अपने शरीर को आराम देने की जरूरत है। पूरी ताकत से मैं वापसी करना चाहता हूं।'

हालांकि वे वर्ल्ड T20 में नहीं खेलने से दुखी भी हैं। 'मैं चोट की वजह से काफी क्रिकेट नहीं खेल सका, वर्ल्ड कप भी नहीं खेल सकूंगा। फिलहाल मेरी नजर फिट होकर वापसी पर है।' स्टार्क ने पिछले दो साल में 13 टेस्ट में 50 विकेट लिए हैं। वहीं 27 वनडे में 53 विकेट उनके नाम दर्ज हुए। स्टार्क ने 10 T20 मैच में 11 विकेट लिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, मिचेल स्टार्क, आईसीसी, आईसीसी वर्ल्ड T20 कप, चोट, Cricket, Cricket Australia, Mitchell Starc, ICC World T20 Cup, Injury
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com