विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2018

ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने आईपीएल के बजाय काउंटी क्रिकेट को दी तरजीह

ऐसे समय जब खिलाड़ी पैसे के पीछे भाग रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श ने बड़ी कमाई वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर काउंटी क्रिकेट को तरजीह देकर उदाहरण पेश किया है

ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने आईपीएल के बजाय काउंटी क्रिकेट को दी तरजीह
मिचेल मार्श ने कहा कि मैंने अपनी क्रिकेट को ध्यान में रखकर यह फैसला किया है (फाइल फोटो)
  • पिछले साल पुणे ने 4.8 करोड़ रुपये खरीदा था
  • कहा, मेरा लक्ष्‍य ऑस्‍ट्रेलिया के लिए टेस्‍ट खेलना है
  • खेल में सुधार के लिए काउंटी टीम सरे के लिए खेलेंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सिडनी: ऐसे समय जब खिलाड़ी पैसे के पीछे भाग रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श ने बड़ी कमाई वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर काउंटी क्रिकेट को तरजीह देकर उदाहरण पेश किया है.मिचेल मार्श ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है और इसके बजाय वह लंबे प्रारूप में अपने खेल में सुधार करने के लिये इंग्लिश काउंटी सरे की तरफ से खेलेंगे. पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने मार्श को 4.8 करोड़ रुपये खरीदा था.ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार मार्श ने कहा, ‘पैसों के लिहाज से यह बड़ा फैसला था लेकिन मेरा मुख्य लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के लिये टेस्ट मैच क्रिकेट खेलना है.’ उन्होंने कहा, ‘आईपीएल लुभावना है. उससे पैसा और भारत में खेलने का लोभ जुड़ा है लेकिन मैंने अपनी क्रिकेट को ध्यान में रखकर फैसला किया है. जब मैंने फैसला किया तो मुझे नहीं लगा कि मैं इतनी जल्दी इस पर पहुंच जाऊंगा.’

वीडियो: गावस्‍कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा
मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 23 टेस्ट मैचों में 893 रन बनाने के अलावा 29 विकेट लिए हैं. उन्‍होंने कहा कि वह इंग्लैंड में जून में होने वाली वनडे सीरीज के लिए ध्यान लगाना चाहते हैं और उनका ध्‍यान अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर है. (इनपुट: एजेंसी)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com