विज्ञापन
This Article is From May 13, 2022

माइकल वॉन ने दिया विराट कोहली को अनोखा सुझाव, कहा - '10 साल पहले अपनी जवानी में लौट जाओ'

आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को लगता है कि विराट अगर शुरुआती कुछ ओवर खेलते हैं तो वो अपनी टीम के लिए बड़े रन बना सकते हैं.

माइकल वॉन ने दिया विराट कोहली को अनोखा सुझाव, कहा - '10 साल पहले अपनी जवानी में लौट जाओ'
विराट कोहली को माइकल वॉन ने दी सलाह
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सलाह दी है कि वह खुलकर और आजादी के साथ खेलें, जैसे वो 10 साल पहले खेला करते थे. कोहली का बुरी फॉर्म उनकी आईपीएल टीम आरसीबी के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इस सीजन विराट तीन बार गोल्डन डक कर आउट हो गए हैं. अब तक आरसीबी के पूर्व कप्तान ने 12 मैचों में कुल 216 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 19.64 का और 111.34 का स्ट्राइक रेट रहा है. आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले वॉन को लगता है कि विराट अगर शुरुआती कुछ ओवर खेलते हैं तो वो अपनी टीम के लिए बड़े रन बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मार्नस लाबुशेन की गेंद पर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स इस तरह ग्राउंड पर हुए चित, Video हुआ वायरल

विराट को वॉन की सलाह

एक मीडिया चैनल के साथ बातचीत के दौरान वॉन ने कहा, "मैं उम्मीद करता हुं फाफ डु प्लेसिस उन्हें 10 साल पीछे लेकर जाएं, जब उनके पास ऐसा प्रोफाइल नहीं था. जब आपकी शादी नहीं हुई थी और आप पिता भी नहीं बने थे. तब आप मैदान पर जाते हो और गेंद की धुनाई करते हो मजे के साथ. उम्र भूल जाइए, भूल जाइए कि आपने क्या कुछ किया है." वॉन ने आगे ये भी कहा कि अगर कोहली एक अच्छी शुरुआत करने में कामयाब होते हैं तो घातक साबित होगें.

उन्होंने कहा, "अगर वो 35 रन बनाने में कामयाब रहें हैं तो मुझे लगता है वो एक बड़ी पारी खेलेंगे. ये सिर्फ वो शुरुआती 0 से 10 रन तक की बात है, जहां वो जूझ रहे हैं. अगर वो इससे आगे निकलने में कामयाब रहते हैं तो वह खतरनाक बन सकते हैं."

यह भी पढ़ें: UAE T20 लीग में भी दिखेगा किंग खान के 'नाइट राइडर्स' का जलवा, शाहरुख ने ट्वीट कर किया रिएक्ट


पीबीकेएस के खिलाफ आरसीबी के लिए जीत होगी जरूरी

33 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक इस सीजन में अर्धशतक लगाया है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ कोहली ने 53 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली थी. एक बार फिर पीबीकेएस के खिलाफ होने वाले मैच में सबकी नजरें आरसीबी के स्टार पर टिकी होंगी. फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अंकतालिका में 4 स्थान पर है, इस सीजन उन्होंने खेले 12 मैचों में 7 में जीत हासिल की है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जीतने पर वो आईपीएल प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के और भी करीब पहुंच जाएंगे.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com