
Michael Vaughan on Vaibhav Suryavanshi IPL Century: वैभव सूर्यवंशी के ऐतिहासिक शतक और यशस्वी जायसवाल के नाबाद 70 रनों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 47वें मैच में गुजरात टाइटन्स पर आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की. घरेलू टीम ने 15.5 ओवर में 212/2 रन बनाए और 25 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर अपने नेट रन-रेट में भारी इजाफा किया. सूर्यवंशी की 101 रनों की पारी, जिसमें उन्होंने 11 गगनचुंबी छक्के और सात चौके लगाए.
वैभव ने मनीष पांडे (19 वर्ष 253 दिन), ऋषभ पंत (20 वर्ष 218 दिन) और देवदत्त पडिक्कल (20 वर्ष 289 दिन) को पीछे छोड़ते हुए टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम उम्र के शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया, क्योंकि उन्होंने यह कारनामा 14 वर्ष 32 दिन की उम्र में किया था.
माइकल वॉन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक लाइन के पोस्ट से ही सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी, वॉन ने एक-एक कर दो पोस्ट किया. एक में उन्होंने एक फैन के द्वारा किये गए पोस्ट को कमेंट के साथ रिपोस्ट किया.
One of sport's most remarkable stories .. https://t.co/K4OHYXqMtV
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) April 29, 2025
Ben stokes 👍 https://t.co/ik2GOxxGyy
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) April 29, 2025
दूसरे पोस्ट में वॉन ने क्रिकबज के उस वीडियो को शेयर किया जिसमे वैभव सूर्यवंशी ने छक्के के साथ शतक पूरा किया, उसको रिपोस्ट करते हुए उन्होंने बेन स्टोक्स लिख कर पोस्ट किया जिसने फैंस के बीच तहलका मचा दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं